New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30 March, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30 March, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. इंसीरेशन (INCIRATION)

11-Oct-2021

यह एक अपशिष्ट उपचार प्रक्रिया है, जिसके तहत अपशिष्ट पदार्थों को जलाकर उनमें शामिल कार्बनिक तत्त्वों को नष्ट किया जाता है। इसके लिये ‘इंसीनेटर’ का प्रयोग किया जाता है।

2. पुरास्थल (Archeological site)

09-Oct-2021

वे स्थल जहाँ प्राचीन औजार, बर्तन और इमारत जैसी वस्तुओं के अवशेष प्राप्त होते हैं, पुरास्थल कहलाते हैं। ऐसी वस्तुओं का निर्माण लोगों द्वारा अपने काम के लिये किया गया था और बाद में वे उन्हें वहीं छोड़ गए। ये अवशेष ज़मीन के ऊपर, अंदर और कभी-कभी समुद्र एवं नदी की सतह में भी पाए जाते हैं।

3. इनसाइडर ट्रेडिंग (Insider Trading)

08-Oct-2021

इसके माध्यम से किसी कंपनी की महत्त्वपूर्ण जानकारी का लाभ उठाकर गैर-क़ानूनी तरीके से शेयरों की खरीद-बिक्री के माध्यम से लाभ प्राप्त किया जाता है। सेबी द्वारा यह प्रतिबंधित है।

4. आर्बिट्रेज (Arbitrage)

07-Oct-2021

यह शेयर बाज़ार से संबंधित है। इसके तहत किसी शेयर को कम मूल्य में खरीदकर ऊँचे मूल्य पर बेचा जाता है।इसमें नकदी बाज़ार (Spot Market) तथा डेरीवेटिव बाज़ार (Derivative Market) में कीमतों के अंतर का लाभ उठाया जाता है।

5. क्रॉसिंग द फ्लोर (Crossing the floor)

06-Oct-2021

संसद के किसी भी सदन में सभापति एवं किसी सदस्य के बीच चल रही प्रत्यक्ष चर्चा के दौरान बीच से होकर गुज़रना। इसे संसदीय शिष्टाचार का उल्लंघन माना जाता है।

6. शेयर विभाजन (Stock Split)

05-Oct-2021

किसी कंपनी द्वारा अपने महँगे शेयरों को छोटे निवेशकों के लिये वहनीय व आकर्षक बनाने हेतु शेयरों का विभाजन किया जाता है। इसके तहत शेयरों की संख्या में वृद्धि और कीमतों में कमी की जाती है।

7. पाम बैंकिंग (Palm Banking)

04-Oct-2021

इसमें बैंकों द्वारा दी जाने वाली सभी वित्तीय सेवाओं जैसे- खाता खोलना, ऋण सुविधा, धन-निकासी एवं जमा इत्यादि को डिजिटल रूप से उपलब्ध कराया जाता है।

8. समायोजित सकल राजस्व (Adjusted Gross Revenue)

01-Oct-2021

यह दूरसंचार कंपनियों द्वारा लाइसेंस तथा आवंटित स्पेक्ट्रम के उपयोग हेतु सरकार को दिया जाने वाला शुल्क है। इसमें दूरसंचार कंपनियों द्वारा सभी स्रोतों से प्राप्त आय की गणना की जाती है।

9. मर्चेंट बैंकर्स (Merchant bankers)

30-Sep-2021

ऐसे बैंक या वित्तीय संस्थान जो कंपनियों को परामर्श देने के साथ-साथ स्टॉक एवं बॉण्ड की खरीद-बिक्री के माध्यम से उनकी ऋण आवश्यकताओं का प्रबंधन करते हैं। इन्हें ‘निवेश बैंकर्स’ (Investment bankers) के नाम से भी जाना जाता है।

10. लास्य

29-Sep-2021

भारतीय शास्त्रीय नृत्य के दो आधारभूत स्वरूप हैं- एक तांडव और दूसरा लास्य। तांडव भगवान शिव के रौद्र रूप का प्रतिनिधित्व करता है, जबकि लास्य शिव की पत्नी पार्वती के लयात्मक लावण्य का प्रतिनिधित्व करता है। नारी अभिमुखताओं के प्रतीक स्वरूप इसकी प्रकृति लालित्यपूर्ण, सुकुमार और कोमल होती है। प्रमुख शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम् लास्य-प्रधान, जबकि कथकली तांडव-प्रधान नृत्य है। कथक नृत्य लास्य व तांडव दोनों का मिश्रण है।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR