पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।
प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें
11-Dec-2020
‘पनडुब्बी पेन’ एक प्रकार का बंकर है, जो पनडुब्बियों को जासूसी उपग्रहों और हवाई हमलों से बचाने में मदद करता है। पनडुब्बी पेन को जर्मन में यू-बूट-बंकर भी कहा जाता है, जो सबमरीन बेस का ही एक प्रकार है। यह शब्द द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जर्मनी और उसके कब्ज़े वाले देशों में निर्मित पनडुब्बी ठिकानों के लिये प्रयुक्त किया जाता था।
10-Dec-2020
यह साइबर अपराध का एक रूप है, जिसमें इंटरनेट के माध्यम से किसी व्यक्ति को नुकसान पहुँचाने तथा प्रताड़ित करने के उद्देश्य से उसका पीछा किया जाता है। इसमें इंटरनेट के माध्यम से किसी व्यक्ति की गतिविधियों पर निगरानी रखना, झूठे आरोप लगाकर उसे उकसाना तथा बदनाम करना, पहचान चुराकर उसका दुरूपयोग करना, यौन उत्पीड़न करना आदि शामिल हैं।
09-Dec-2020
एनिमल स्पिरिट अर्थव्यवस्था में आर्थिक तनाव के समय ऐसी भावनाओं और प्रवृत्तियों को संदर्भित करता है जिनके कारण निवेशकों और उपभोक्ताओं के व्यवहार निर्देशित होते हैं। इस अवधारणा का प्रतिपादन ब्रिटिश अर्थशास्त्री जॉन मेनार्ड कींस ने अपनी किताब ‘द जनरल थ्योरी ऑफ़ एम्प्लॉयमेंट, इंटरेस्ट एंड मनी’ में पूंजीवाद के तहत आर्थिक उतार-चढ़ाव के नियमों को समझाने के लिये किया था।
08-Dec-2020
‘प्रकाश प्रदूषण’ से तात्पर्य, रात्रि के समय बढ़ते कृत्रिम प्रकाश से है, जो प्रकाश के अत्यधिक व अनियोजित उपयोग से विकसित होता है। कृत्रिम प्रकाश इसका एकमात्र कारण है। प्रकाश प्रदूषण रात्रि के समय आसमान को धुंधला कर देता है और तारों के प्रकाश तथा सर्कैडियन चक्र को भी बाधित करता है। इससे पर्यावरण, ऊर्जा संसाधन, वन्यजीव, मानव व खगोल विज्ञान सम्बंधी शोध प्रभावित होते हैं। इसको ‘फोटो पॉल्यूशन’ या ‘लुमिनस पॉल्यूशन’ भी कहा जाता है।
07-Dec-2020
‘इमरजेंसी रिट्रीवल सिस्टम’ संरचनात्मक रूप से अत्यधिक स्थिर वर्गनुमा बॉक्स से बना एक हल्का मॉड्यूलर सिस्टम है। इसका प्रयोग चक्रवात या भूकम्प जैसी प्राकृतिक आपदाओं या मानवजनित व्यवधानों के दौरान ट्रांसमिशन लाइन टॉवरों के गिरने के तुरंत बाद विद्युत आपूर्ति बहाल करने हेतु अस्थाई संरचना के रूप में किया जाता है।
05-Dec-2020
‘डीप वेब’ वर्ल्ड वाइड वेब के ऐसे भाग हैं जिनकी सामग्री मानक वेब सर्च-इंजन द्वारा अनुक्रमित नहीं की जाती है, अर्थात् सर्च इंजन के रिज़ल्ट से इन सामग्रियों तक नहीं पहुँचा जा सकता है। डीप वेब के किसी डॉक्यूमेंट तक पहुँचने के लिये उसके यू.आर.एल. एड्रेस पर जाकर लॉग इन करना पड़ता है। इनमें अकाउंट, ब्लॉगिंग सहित अन्य वेबसाइटें शामिल हैं। डीप वेब को ‘इनविज़िबल वेब’ या ‘हिडन वेब’ भी कहा जाता है। ‘सरफेस वेब’ इसके विपरीत अर्थ में प्रयुक्त होने वाला पद है।
04-Dec-2020
'वेबिनार' शब्द 'वेब' और 'सेमिनार' का संयुक्त रूप है, यह वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया जाने वाला इवेंट होता है। इसमें विशेष रूप से ऑनलाइन दर्शकों द्वारा भाग लिया जाता है। वेबिनार के विकल्प के रूप में उपयोग किये जाने वाले अन्य शब्द वेब इवेंट, ऑनलाइन सेमिनार, वेब लेक्चर और वर्चुअल इवेंट हैं।
03-Dec-2020
‘माइक्रोवेव वेपंस’ विद्युत चुम्बकीय हथियार होते हैं, जिनमें उच्च ऊर्जा वाली लक्षित किरणों (Focused high energy rays) को लक्ष्य पर छोड़ा जाता है। ये हथियार शरीर का तापमान 50℃ तक बढ़ा देते हैं, जिससे शरीर में पानी की कमी होने से शरीर कमज़ोर हो जाता है। हालाँकि, इनसे किसी गम्भीर चोट या मृत्यु जैसा खतरा नहीं होता है। इनको 'डायरेक्ट एनर्जी वेपंस' भी कहा जाता है।
02-Dec-2020
तकनीकी मंदी का अभिप्राय, अर्थव्यवस्था में एक प्रकार की मंदी से है। यह स्थिति तब उत्पन्न होती है जब किसी देश की अर्थव्यवस्था में लगातार दो तिमाही तक संकुचन की स्थिति बनी रहती है, अर्थात जी.डी.पी. दर ऋणात्मक रहती है अथवा इसमें गिरावट आती है। तकनीकी मंदी मुख्यतः किसी घटना विशेष के कारण उत्पन्न होती है। वर्तमान में इसका कारण कोविड-19 महामारी है। भारत ने पहली बार वित्त वर्ष 2020-21 की प्रथम छमाही में 'तकनीकी मंदी' में प्रवेश किया है।
01-Dec-2020
व्हाइट हैट हैकर : यह हैकर सामान्य रूप से सरकार या किसी बड़ी संस्था के लिये या लोगों की सुरक्षा के लिये हैकिंग करते हैं। इन्हें 'एथिकल हैकर, के रूप में भी जाना जाता है।
ब्लैक हैट हैकर : ये अपनी दक्षता का गलत इस्तेमाल करके गैर-कानूनी काम करने वाले हैकर होते हैं। जैसे किसी की निजी जानकारियाँ चुराना, किसी के एकाउंट को हैक करना और उन जानकारियों का ऑनलाइन इस्तेमाल पैसा कमाने में करना। इनको क्रैकर्स भी कहा जाता है।
ग्रे हैट हैकर : इस श्रेणी के हैकर ब्लैक और वाइट का सम्मिश्रण होते हैं, जो कुछ समय के लिये अच्छा काम करते हैं लेकिन कभी-कभी गैरकानूनी काम भी करते हैं।
Our support team will be happy to assist you!