पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।
प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें
30-Dec-2020
‘कॉपीलेफ्ट’, बौद्धिक संपदा को कॉपीराइट लेखकों की अनुमति से स्वतंत्र रूप से प्रयोग करने, वितरित करने और संशोधित करने का अधिकार देने की एक प्रक्रिया है। लाइसेंस के रूप में कॉपीलेफ्ट का उपयोग कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर से लेकर दस्तावेज़ों, कला, वैज्ञानिक खोजों और यहाँ तक कि कुछ पेटेंट्स के लिये कॉपीराइट शर्तों को बनाए रखने के लिये किया जा सकता है।
29-Dec-2020
ज़ीरो-कूपन बॉण्ड्स को उनके अंकित मूल्य (Face value) पर भारी छूट के साथ जारी किया जाता है। परिपक्वता अवधि समाप्त होने पर ग्राहको को अंकित मूल्य पर देयराशि का भुगतान लाभ के रूप में किया जाता हैं। ध्यातव्य है कि ज़ीरो-कूपन बॉण्ड्स पर ब्याज का भुगतान नही किया जाता है। भारी छूट, निश्चित रिटर्न एवं जोखिम-मुक्त होने के कारण इन्हें ग्राहकों द्वारा ख़रीदा जाता है।
28-Dec-2020
सेक्रामेंटल कंफेशन प्रथा या पवित्र पाप-स्वीकृति, कैथोलिक चर्च द्वारा मान्यताप्राप्त सात संस्कारों में से एक है। ईसाई धर्म में ऐसी मान्यता है कि यदि मनुष्य ने पाप किया है तो उसे चर्च में अपने पापों को स्वीकार करना चाहिये। इस स्वीकृति द्वारा वह भगवान (जीज़स) एवं चर्च के साथ सामंजस्य स्थापित कर सकता है। अनुश्रुतियों के अनुसार, जब ईसा मसीह पुनर्जन्म के बाद ईस्टर (रविवार) के दिन पहली बार धर्मप्रचार के लिये नियुक्त अपने बारह अनुयायियों के समक्ष उपस्थित हुए थे, तब से पाप-स्वीकृति की शुरुआत हुई थी।
24-Dec-2020
यह भारतीय डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा लॉन्च किया गया एक डिजिटल पेमेंट ऐप है। इसके माध्यम से पैसा भेजने, बिल भुगतान एवं अन्य अंतर-बैंकिंग सुविधाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा।
23-Dec-2020
एक ऐसी स्थिति जब पारंपरिक कृषि उत्पादों को प्रौद्योगिकी, उपभोक्ता मांग, व्यापार, नीतिगत परिवर्तन, परिवहन, सिंचाई तथा अन्य अवसंरचनात्मक परिवर्तनों की मदद से उच्च गुणवत्तायुक्त उत्पादों में बदल दिया जाता है, ताकि कृषि को एक आधुनिक एवं गतिशील वाणिज्यिक क्षेत्र बनाया जा सके।
22-Dec-2020
यह ‘वेब टेलीविज़न’ के घटक के रूप में वितरित (Distributed) किया जाने वाला वेब एपिसोड है। यह ऑनलाइन देखने के लिये उपलब्ध होता है। यह प्रारूप ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के साथ-साथ डाउनलोड के लिये भी उपलब्ध होता है, चाहे इसे टेलीविज़न पर प्रसारित किया गया हो अथवा नहीं। वेबिसोड की प्रकृति प्राय: संक्षिप्त, स्क्रिप्टेड और प्रयोगात्मक होती है। प्रस्तुतीकरण में किफ़ायती और वितरण में व्यापक रूप से सक्षम होने के कारण वेबिसोड का उपयोग सामान्यत: प्रचार, विज्ञापन और शॉर्ट्स संग्रह आदि के रूप में किया जाता है।
21-Dec-2020
ऐसे भवन, जिनके डिज़ाइन या निर्माण द्वारा न सिर्फ बिजली एवं पानी की बचत होती है, बल्कि जलवायु संबंधी प्रतिकूल प्रभाव भी कम होते हैं, हरित भवन कहलाते हैं। हरित भवन प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में भी सहायक तथा बेहतर मानव स्वास्थ्य के लिये अनुकूल होते हैं।
19-Dec-2020
भ्रामक जानकारी, दुष्प्रचार अथवा फ़ेक न्यूज़ की वजह से वैक्सीन उपलब्धता के बावजूद लोगों द्वारा इसे अस्वीकृत करने अथवा स्वीकृत करने में होने वाली देरी या झिझक को 'वैक्सीन हेज़ीटेंसी' कहा जाता है। जागरूकता एवं स्वास्थ्य साक्षरता के द्वारा वैक्सीन हेज़ीटेंसी को दूर किया जा सकता है।
18-Dec-2020
यह 20वीं सदी के उत्तरार्ध में शुरू हुआ एक वैचारिक आंदोलन है। इस विचारधारा के समर्थक 17वीं से 19वीं सदी के मध्य विकसित पश्चिमी मान्यताओं को चुनौती देते हैं। उत्तर-आधुनिकतावादी विचारधारा व्यापक तौर पर संशयवाद, सापेक्षतावाद और सामान्य संदेह पर आधारित है। यह सिद्धांत निम्नलिखित मान्यताओं पर आधारित है- (1) संसार में कुछ भी निश्चित नहीं है, (2) संपूर्ण ज्ञान एकपक्षीय और आंशिक है, (3) ज्ञान के दावे तटस्थ नहीं हैं, (4) समाज और राजनीति के संबंध में कुछ भी अंतिम सत्य नहीं है।
17-Dec-2020
एक ऐसी आर्थिक प्रणाली, जिसमें व्यापारी वर्ग और राजनीतिक वर्ग के बीच साँठगाँठ के माध्यम से चुनिंदा व्यक्तियों तथा व्यवसायों को फायदा पहुँचाया जाता है। इसके अंतर्गत सरकार ऐसी नीतियाँ बनाती है जिनसे एक वर्ग-विशेष को लाभ पहुँचता है। साथ ही, लाभ कमाने वाला वर्ग भी लाभ का कुछ हिस्सा सरकार को हस्तांतरित करता है। इसके तहत परमिट, सरकारी अनुदान, कर में छूट या अन्य तरीकों को अपनाया जाता है।
Our support team will be happy to assist you!