पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।
प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें
23-Nov-2020
यह वित्तीय संविदाओं के निपटारे की एक व्यवस्था है। इसके अंतर्गत भुगतान के समय प्रत्येक पक्ष द्वारा भुगतान राशि की गणना करने के पश्चात एकल भुगतान दायित्व निकाला जाता है। सकल राशि में प्राप्त अंतर का भुगतान शुद्ध देनदारी के रूप में सम्बंधित पक्ष द्वारा किया जाता है। इस व्यवस्था के तहत अनुबंधित कर्ज, निपटान, नकदी और अन्य जोखिमों को कम किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि सितम्बर में, संसद द्वारा अर्हित वित्तीय संविदा द्विपक्षीय नेटिंग विधेयक-2020 को मंजूरी प्रदान की गई।
21-Nov-2020
सामान्यतः कांटे में चारा लगाकर मछली पकड़ने की प्रक्रिया को फ़िशिंग (Fishing) कहा जाता है, लेकिन इंटरनेट की दुनिया में फ़िशिंग या इलेक्ट्रॉनिक जालसाज़ी एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें अपराधी द्वारा किसी विश्वसनीय इकाई (आई.टी. प्रशासक, बैंक या भुगतान एप) का मुखौटा धारण कर लक्षित व्यक्ति या संस्था की गोपनीय जानकारी (नाम, खाता संख्या, डेबिट या क्रेडिट कार्ड विवरण तथा पासवर्ड) हासिल करने का प्रयास किया जाता है।
20-Nov-2020
इंटरनेट का वह हिस्सा या ऐसी वेबसाइट जो सामान्यतः पब्लिक की पहुँच में नहीं होती है। इनके आई.पी. एड्रेस विवरणों को जान-बूझकर छिपा कर रखा जाता है। साथ ही, इनके सर्वर को खोज पाना बहुत मुश्किल होता है।
डार्क वेब का उपयोग ग़ैर कानूनी कार्यों, जैसे- अवैध वस्तुयें, बाल तस्करी और सरकारी गोपनीय दस्तावेजों की सौदेबाज़ी में किया जाता है।
19-Nov-2020
हाइपरलूप परिवहन का पाँचवां तथा नवीनतम मोड है जिसके माध्यम से हवाईजहाज़ की अपेक्षा भी तीव्र यात्रा सम्भव है। इसमें सील्ड टयूब्स, चुम्बकीय तकनीक से लैस ट्रैक के ऊपर तैरते हुए चलेंगी, जिनके ज़रिये लोग बिना किसी घर्षण और एयर रेजिस्टेंस के कारण 1100 से 1200 किमी प्रति घंटा की गति से यात्रा कर सकते हैं। वर्जिन हाइपरलूप कम्पनी द्वारा लॉस वेगास से नेवादा तक इसका पहला सफल परीक्षण किया गया है।
18-Nov-2020
डॉ. अम्बेडकर के अनुसार, "संवैधानिक नैतिकता का अर्थ किसी कीमत पर अपने हितों को प्राप्त करने के लिये काम कर रहे विभिन्न समूहों या विभिन्न लोगों के विरोधाभाषी हितों के बीच प्रभावी समन्वय स्थापित करना और प्रशासनिक सहयोग से बिना किसी टकराव के मुद्दों का समाधान करना है।"
संवैधानिक नैतिकता को व्याख्यायित करने वाले तत्त्वों में विधि का शासन, व्यक्तिगत स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति एवं पसंद की स्वतंत्रता, विधि सम्यक प्रक्रिया, विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया, समानता का अधिकार और सामाजिक न्याय आदि शामिल हैं।
12-Nov-2020
डिजिटल फॉरेंसिक के तहत कंप्यूटर, मोबाइल फ़ोन, सर्वर या डिजिटल मीडिया नेटवर्क के ज़रिये साक्ष्यों को खोजा जाता है। इसमें एक कुशल फॉरेंसिक टीम द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी तथा उपकरणों के माध्यम से जटिल डिजिटल आपराधिक मामलों को हल किया जाता है। इस प्रक्रिया के लिये न्यायालय की सहमति आवश्यक है।
11-Nov-2020
ये प्रकाश-अवशोषित करने वाले अत्यंत छोटे और खतरनाक कार्बन कण होते हैं, जो बायोमास या जीवाश्म ईंधन के दहन के परिणामस्वरूप उत्पन्न होते हैं। इनमें कॉर्बन, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन (कम मात्रा में), सल्फर व पोटेशियम की सूक्ष्म मात्रा भी शामिल होती है।
10-Nov-2020
‘फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइज़ेशन’ कम्पनी के बाज़ार पूंजीकरण की गणना करने की क्रियाविधि है, जिसमें ‘फ्री शेयर’ को शामिल किया जाता है। इन शेयरों का खुले बाज़ार में सक्रिय रूप से कारोबार होता है, जिसमें कम्पनी के प्रमोटर्स और सरकार के शेयरों को शामिल नहीं किया जाता है।
09-Nov-2020
‘खाद्य पोषीकरण’ से तात्पर्य, किसी खाद्य पदार्थ में विटामिन या खनिज जैसे आवश्यक सूक्ष्म पोषक तत्त्वों की मात्रा बढ़ाने की प्रक्रिया से है, ताकि इन खाद्य पदार्थों के पोषण मान में सुधार हो सके और न्यूनतम लागत पर सार्वजनिक स्वास्थ्य लाभ मिल सके।
06-Nov-2020
‘ब्लू चिप कम्पनियों’ से तात्पर्य, ऐसी कम्पनियों से है जिनका वार्षिक टर्नओवर तथा बाज़ार पूंजीकरण अपेक्षाकृत अधिक होता है। दीर्घकाल में ऐसी कम्पनियों के शेयर से लाभ होने की सम्भावना अधिक होती है। ध्यातव्य है कि बाज़ार पूंजीकरण से तात्पर्य एक शेयर के मूल्य एवं व्यापार योग्य उपलब्ध शेयर की संख्या के गुणनफल से है।
Our support team will be happy to assist you!