पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।
प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें
28-Jan-2021
प्लेटफ़ॉर्म इकोनॉमी से तात्पर्य अर्थव्यवस्था में वाणिज्य या व्यवसाय के लिए डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म मॉडल के प्रयोग करने की प्रवृत्ति से है, जिसके अंतर्गत कंप्यूटर सिस्टम, मोबाइल आदि के माध्यम से सेवाओं और वस्तुओ के उत्पादन, वितरण एवं उपभोग के लिए उपभोक्ताओं तथा उद्यमियों को जोड़ने की सुविधा प्रदान की जाती हैं।
27-Jan-2021
सोसायटी 5.0 (Society 5.0)- ‘सोसायटी 5.0’ एक टिकाऊ और समावेशी सामाजिक-आर्थिक प्रणाली पर आधारित व्यवस्था है, जिसमें डिजिटल प्रौद्योगिकियों जैसे- बिग डाटा एनालिटिक्स, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), इंटरनेट ऑफ थिंग्स, रोबोटिक्स आदि की भूमिका प्रमुख है।
25-Jan-2021
शेयरिंग इकोनॉमी एक ऐसा सामाजिक आर्थिक मॉडल है जो विभिन्न माध्यमों से समाज में व्यक्ति से व्यक्ति ( peer to peer- P2P) के बीच वस्तुओं अथवा सेवाओं को लाभ लेने, उपलब्धता व पहुंच सुनिश्चित करने या साझा करने की गतिविधियों पर आधारित है।
23-Jan-2021
एकध्रुवीय वैश्वीकरण एक राजनीतिक पद है, जो सोवियत संघ के विघटन के उपरांत उत्पन्न वैश्विक परिस्थितियों को दर्शाता है। दरअसल, सोवियत संघ के विघटन के पश्चात संयुक्त राज्य अमेरिका एकमात्र महाशक्ति के रूप में बच गया।
संयुक्त राज्य के साथ पश्चिमी यूरोप के कई देश और जापान सैन्य तथा आर्थिक गठबंधन के माध्यम से अमेरिकी नेतृत्व में अपने हितों की पूर्ति के लिये कार्य करते हैं।
22-Jan-2021
'शैडो उद्यमी' से तात्पर्य ऐसे व्यक्तियों से हैं जो वैध वस्तुओं और सेवाओं से संबंधित व्यवसाय का प्रबंधन करते हैं। यद्यपि वे अपने व्यवसायों का पंजीकरण नहीं कराते हैं, अर्थात वे कर का भुगतान नहीं करते हैं तथा सरकारी अधिकारियों की पहुँच के बाहर शैडो अर्थव्यवस्था में अपनी व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन करते हैं।
20-Jan-2021
वृहद राष्ट्रीय, क्षेत्रीय या अन्य किसी संदर्भ में विभिन्न प्रकार के समुदायों, जैसे भाषा, धर्म, क्षेत्र, संजातीय आदि द्वारा परिभाषित समुदायों की उपस्थिति। सामान्य शब्दों में, पहचानों की बहुलता या अनेकता।
19-Jan-2021
संक्रामक बीमारियों के संचरण को कम करने तथा जंतुओं व पादपों में रोगाणुओं, जैसे– विषाणु, जीवाणु इत्यादि के प्रवेश एवं प्रसार को रोकने के उद्देश्य से किये गए उपायों को ‘जैव-सुरक्षा’ कहते हैं। कृषि में, इन उपायों का उद्देश्य खाद्य फसलों व पशुधन को ऐसे कीटों, आक्रामक प्रजातियों से सुरक्षा प्रदान करना है जो मानवीय हितों के अनुकूल नहीं हैं।
18-Jan-2021
सामाजिक लागत से आशय उत्पादन की उस लागत से है, जो उत्पादन के समय विभिन्न नकारात्मक प्रभावों के रूप में किसी समाज के द्वारा वहन की जाती है। जैसे- फैक्ट्री द्वारा उत्पन्न होने वाले ध्वनि व वायु प्रदूषणों से होने वाली असुविधा आदि। इन लागतों को नकारात्मक बह्यताएँ भी कहा जाता है।
16-Jan-2021
अधिनायकवाद वह दृष्टिकोण है जिसमें किसी संस्था अथवा प्राधिकार का अंध समर्थन किया जाता है। यह व्यक्तिगत स्वतंत्रता तथा क्रियाविधि का विरोध करता है।
15-Jan-2021
भौगोलिक एकाधिकार का तात्पर्य, किसी क्षेत्र विशेष में उपस्थित ऐसी सुविधा से है, जिसे किसी विशेष संस्था द्वारा संचालित किया जा रहा हो। साथ ही, संबंधित क्षेत्र में उस सुविधा को प्रदान करने के लिये कोई अन्य विकल्प मौजूद न हो। सामान्यतः यह शब्द ‘सार्वजनिक-निजी भागीदारी’ अनुबंध करते समय ध्यान में रखा जाता हैं।
Our support team will be happy to assist you!