New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 5th Dec., 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 5th Dec., 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM

IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. क्लाउड कम्प्यूटिंग (Cloud Computing)

02-Sep-2025

क्लाउड कंप्यूटिंग एक इंटरनेट-आधारित तकनीक है, जिसके माध्यम से डेटा, सर्वर, डेटाबेस, नेटवर्क और सॉफ्टवेयर जैसी सेवाओं का उपयोग ऑनलाइन किया जा सकता है। इसके लिए कंप्यूटर में विशेष हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर की आवश्यकता नहीं होती है। यह तकनीक उपयोगकर्ताओं को डेटा और एप्लिकेशन को किसी भी स्थान से और किसी भी डिवाइस पर एक्सेस करने की सुविधा प्रदान करती है।

2. इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (IoT)

01-Sep-2025

इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (IoT) वह तकनीकी नेटवर्क है जिसमें भौतिक उपकरण, सेंसर और मशीनें इंटरनेट के माध्यम से आपस में जुड़कर डेटा आदान-प्रदान करती हैं। यह वस्तुओं को स्मार्ट और स्वचालित बनाता है, जिससे निगरानी, नियंत्रण और निर्णय प्रक्रिया अधिक कुशल होती है। स्मार्ट होम, स्वास्थ्य निगरानी, औद्योगिक ऑटोमेशन और स्मार्ट शहर जैसे क्षेत्रों में इसका व्यापक उपयोग होता है।

3. औद्योगिक क्रांति 4.0 (Industrial Revolution 4.0)

30-Aug-2025

औद्योगिक क्रांति 4.0 वह नवीन औद्योगिक चरण है जिसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), रोबोटिक्स, बिग डेटा, ब्लॉकचेन और साइबर-भौतिक प्रणालियाँ उत्पादन एवं सेवाओं में एकीकृत होकर स्मार्ट फैक्ट्रियों, स्वचालन, नवाचार और उच्च दक्षता को सक्षम बनाती हैं।

4. न्यूरल नेटवर्क सिद्धांत (Neural Network Theory)

29-Aug-2025

यह एक ऐसा सिद्धांत है, जिसमें मानव मस्तिष्क की तरह कृत्रिम न्यूरॉनों का जाल बनाया जाता है। ये न्यूरॉन आपस में जुड़े होते हैं और परतों के माध्यम से जानकारी को प्रोसेस करते हैं। इनपुट मिलने पर नेटवर्क सीखता है और आउटपुट देता है। इसका उपयोग पैटर्न पहचानने, चित्र व आवाज़ समझने, भविष्यवाणी करने और निर्णय लेने में किया जाता है। यह आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का मूल आधार है।

5. ऑटोइम्यून रोग (Autoimmune Disease)

28-Aug-2025

ऑटोइम्यून रोग एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली, जो संक्रमण और बीमारियों से बचाती है, गलती से स्वयं के ही स्वस्थ ऊतकों और अंगों पर हमला करना शुरू कर देती है। सामान्यतः, यह प्रणाली बैक्टीरिया और वायरस जैसे बाहरी हमलावरों की पहचान करती है और उन्हें नष्ट करती है, लेकिन ऑटोइम्यून रोग में यह "अपने" और "पराए" के बीच का अंतर नहीं कर पाती है। इसके परिणामस्वरूप सूजन, अंगों का नुकसान और कार्यक्षमता में कमी जैसी समस्याएं हो जाती हैं।

6. दंडमुक्ति की संस्कृति (Culture of Impunity)

26-Aug-2025

यह एक ऐसी स्थिति को दर्शाती है जहाँ व्यक्ति, संस्थाएँ या राज्य सत्ता से जुड़े लोग गंभीर अपराध, भ्रष्टाचार, मानवाधिकार उल्लंघन या कानून विरोधी कृत्य करने के बावजूद न तो दंडित होते हैं और न ही उनसे कोई जवाबदेही मांगी जाती है। यह स्थिति समाज, न्याय व्यवस्था और शासन प्रणाली में एक गहरी कमज़ोरी और नैतिक विघटन को दर्शाती है।

7. यूट्रोफिकेशन (Eutrophication)

25-Aug-2025

यह एक पारिस्थितिक प्रक्रिया है जिसमें किसी जल निकाय में नाइट्रोजन तथा फॉस्फोरस जैसे पोषक तत्वों की अत्यधिक वृद्धि हो जाती है। इसके कारण शैवाल एवं जलीय पौधों की असामान्य वृद्धि होती है। परिणामस्वरूप जल में घुलित ऑक्सीजन की कमी हो जाती है जिससे मछलियों की मृत्यु, जल गुणवत्ता में गिरावट तथा पारिस्थितिक संतुलन का ह्रास होता है। यह समस्या मुख्यतः कृषि अपवाह, औद्योगिक उत्सर्जन और सीवेज प्रदूषण से उत्पन्न होती है।

8. साइबर स्लेवरी (Cyber Slavery)

22-Aug-2025

साइबर स्लेवरी एक डिजिटल युग में उत्पन्न आधुनिक दासता का रूप है, जिसमें व्यक्ति को इंटरनेट या डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से शोषित, नियंत्रित या मजबूर किया जाता है। इसमें ऑनलाइन धोखाधड़ी, अनैतिक रोजगार, मानव तस्करी, जबरन डिजिटल कार्य या व्यक्तिगत डेटा का शोषण शामिल हो सकता है। यह व्यक्ति की स्वतंत्रता, गोपनीयता और अधिकारों का उल्लंघन करता है और आधुनिक तकनीकी उपकरणों के दुरुपयोग से संचालित होता है।

9. डंडरफॉल इफेक्ट (Dunderfall Effect)

20-Aug-2025

डंडरफॉल इफेक्ट एक मनोवैज्ञानिक और व्यवहारिक घटना है, जिसमें किसी व्यक्ति या समूह के निर्णय, प्रतिक्रिया या सोच पर पिछले अनुभव, पूर्वाग्रह या असहमति का अप्रत्याशित प्रभाव पड़ता है। यह प्रभाव विशेष रूप से निर्णय लेने, समस्या हल करने और सामाजिक व्यवहार में दिखाई देता है। इसे समझने से मानव व्यवहार और निर्णय प्रक्रियाओं का विश्लेषण सरल होता है।

10. फंडामेंटल एट्रिब्यूशन एरर (Fundamental Attribution Error)

19-Aug-2025

फंडामेंटल एट्रिब्यूशन एरर वह मनोवैज्ञानिक प्रवृत्ति है जिसमें लोग किसी व्यक्ति के व्यवहार के कारण को उसके व्यक्तित्व या स्थायी गुणों से जोड़कर देखते हैं, जबकि परिस्थिति या परिस्थितिजन्य कारकों की भूमिका को कम आंकते हैं। उदाहरण- यदि कोई व्यक्ति ट्रैफिक में देर से आता है, तो हम सोचते हैं कि वह आलसी या गैर-जिम्मेदार है, बजाय इसके कि यह ट्रैफिक जाम या अन्य परिस्थितियों के कारण हो सकता है।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR