New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. एन्क्रिप्शन (Encryption) 

29-Nov-2024

यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें डेटा या सूचना को इस प्रकार से परिवर्तित किया जाता है कि वह अनधिकृत उपयोगकर्ताओं के लिए समझने योग्य न हो। इसे सुरक्षा के लिए उपयोग किया जाता है ताकि केवल अधिकृत व्यक्ति ही उस डेटा को समझ सकें।

2. न्यास मुद्रा (Fiduciary Money)

28-Nov-2024

वह मुद्रा जो जारी करने वाली संस्था के विश्वास पर आधारित होती है, न्यास मुद्रा कहलाती है, जैसे- चेक (Cheque) एक न्यास मुद्रा है, इसे भुगतान के रूप में स्वीकार करना विश्वास पर आधारित है, न कि सरकार के किसी आदेश पर।

3. फिएट मनी (Fiat Money)

27-Nov-2024

वह मुद्रा, जो सरकार के आदेश द्वारा जारी की जाती है तथा जिसे लोग एक देश में कानूनी तौर पर विनिमय के माध्यम के रूप में स्वीकार करने के लिये बाध्य होते हैं, फिएट मनी कहलाती है।

4. गर्त (Trough)

26-Nov-2024

यह किसी अर्थव्यवस्था में मंदी की वह अवस्था है, जब अर्थव्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई हो और विभिन्न राजकोषीय और मौद्रिक उपायों द्वारा जी.डी.पी. की वृद्धि दर को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा हो, किंतु ये सारे प्रयास असफल हो रहे हों। यह आर्थिक विकास के लिये संक्रमण काल का समय होता है।

5. मुद्रास्फीति लक्ष्यीकरण (Targeting of Inflation) 

25-Nov-2024

'मुद्रास्फीति लक्ष्यीकरण' का अभिप्राय है, मूल्य-स्तर को एक निश्चित स्तर तक अथवा एक निश्चित सीमा तक बनाए रखना। 'मुद्रास्फीति लक्ष्यीकरण' केंद्रीय बैंक द्वारा संचालित मौद्रिक नीति की एक रणनीति है।

6. नो-फ्रिल खाते (No-frills accounts)

23-Nov-2024

इन खातों में न्यूनतम धनराशि रखने की बाध्यता नहीं होती है, यद्यपि इन पर लेन-देन शुल्क लागू होता है। इन्हें 'बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉज़िट अकाउंट' भी कहा जाता है। इन खातों में ATM कार्ड, चेक बुक और ऑनलाइन फंड ट्रान्सफर जैसी कई सुविधाएँ दी जाती हैं। इन्हें भारतीय रिजर्व बैंक ने वर्ष 2005 में कम आय वाले लोगों के लिए बैंकिंग सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया था।

7. स्विफ्ट {Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication (SWIFT)}

22-Nov-2024

यह एक ऐसा वैश्विक नेटवर्क है, जो वित्तीय संस्थानों को एक सुरक्षित मानकीकृत तथा विश्वसनीय वातावरण में वित्तीय लेन-देन के संदेशों को भेजने और प्राप्त करने में सक्षम बनाता है। यह वित्तीय संस्थानों को सॉफ्टवेयर व सेवाएँ भी बेचता है। इसकी स्थापना वर्ष 1973 में हुई थी। इसका मुख्यालय बेल्जियम में है।

8. बम चक्रवात (Bomb cyclone)

21-Nov-2024

यह शब्द मौसम संबंधी शब्द "बॉम्बोजेनेसिस" से आया है, जो उष्णकटिबंधीय और ध्रुवीय क्षेत्रों के बीच स्थित एक मध्य अक्षांशीय चक्रवात है।  ये तब बनते हैं जब गर्म हवाएं ठंडी आर्कटिक हवाओं से टकराती हैं और वायुमंडलीय दाब में तेजी से गिरावट के कारण चक्रवात की विस्फोटकता तीव्र हो जाती है।

9. ब्राउन लेबल ATM (Brown Label ATM)

20-Nov-2024

ऐसे ATM जिनका स्वामित्व सेवा-प्रदाता के पास होता है, लेकिन नकद प्रबंधन और नेटवर्क कनेक्टिविटी प्रायोजक बैंक द्वारा प्रदान की जाती है। इन ATM में प्रायोजक बैंक का लोगो भी लगा होता है। यह ATM व्यवस्था लागत विभाजन प्रणाली पर आधारित होती है, क्योंकि प्रचालन और स्वामित्व अलग-अलग व्यक्ति या संस्था के पास होता है।

10. संरचनात्मक मुद्रास्फीति (Structural Inflation)

19-Nov-2024

अर्थव्यवस्था में होने वाले असंतुलन संरचनात्मक मुद्रास्फीति के कारक होते हैं। इन असंतुलनकारी तत्त्वों में खाद्य वस्तुओं की कमी, विदेशी विनिमय अवरोध, सामाजिक राजनीतिक प्रतिबंध, वस्तुओं की आपूर्ति में कमी और संसाधन असंतुलन इत्यादि शामिल हैं। इस मुद्रास्फीति के सिद्धांत का प्रतिपादन गुन्नार मिर्डल द्वारा किया गया।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X