New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM Mid November Offer offer UPTO 75% Off, Valid Till : 21st Nov., 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM Mid November Offer offer UPTO 75% Off, Valid Till : 21st Nov., 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM

IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. प्लेसिबो इफेक्ट (Placebo Effect)

11-Aug-2025

वह स्थिति है जिसमें कोई व्यक्ति बिना किसी चिकित्सकीय सक्रिय तत्व वाली दवा या उपचार के केवल इस विश्वास से कि वह दवा प्रभावी है, अपने स्वास्थ्य में सुधार महसूस करता है। इसका मतलब है कि व्यक्ति की सोच और उम्मीदें शरीर की प्रतिक्रिया को प्रभावित करती हैं, जिससे वास्तविक शारीरिक या मानसिक लाभ होता है, जबकि दवा में कोई औषधीय गुण नहीं होता है।

2. न्यूक्लियर विंटर  (Nuclear Winter)

08-Aug-2025

न्यूक्लियर विंटर वह पर्यावरणीय स्थिति है जो परमाणु युद्ध के बाद वातावरण में फैले भारी मात्रा में धुएं, राख और कणों के कारण पृथ्वी के तापमान में अत्यधिक गिरावट से उत्पन्न होती है। इससे सूर्य की रोशनी पृथ्वी तक कम पहुँचती है जिससे व्यापक ठंडक, कृषि संकट और जीवन पर गंभीर प्रभाव पड़ता है।

3. क्रोनिक ट्रॉमेटिक एन्सेफैलोपैथी (Chronic Traumatic Encephalopathy)

07-Aug-2025

यह एक मस्तिष्क रोग है, जो बार-बार सिर पर लगने वाले आघात और मस्तिष्काघात के कारण होता है। यह रोग विशेष रूप से संपर्क खेलों; जैसे फुटबॉल, बॉक्सिंग, रग्बी, कुश्ती आदि से जुड़े खिलाड़ियों में अधिक पाया जाता है।

4. स्टेबलकॉइन (Stablecoins)

06-Aug-2025

स्टेबलकॉइन एक प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी है जिसकी कीमत स्थिर रखने के लिए इसे किसी स्थिर परिसंपत्ति, जैसे अमेरिकी डॉलर, सोना या अन्य फिएट मुद्रा से जोड़ा जाता है। यह क्रिप्टो बाजार की अस्थिरता को कम करता है और तेज, सुरक्षित डिजिटल लेनदेन की सुविधा देता है। स्टेबलकॉइन का उपयोग भुगतान, बचत और अंतरराष्ट्रीय धन हस्तांतरण में तेजी से बढ़ रहा है।

5. ब्राउन पॉल्यूशन (Brown Pollution)

05-Aug-2025

ब्राउन पॉल्यूशन   मुख्यतः औद्योगिक और शहरी क्षेत्रों से उत्पन्न प्रदूषण को दर्शाता है, जिसमें कारखानों से निकलने वाले रासायनिक अपशिष्ट, धूलकण, भारी धातुएं, और ठोस कचरा शामिल होते हैं। यह वायु, जल और भूमि को प्रदूषित करता है तथा मानव स्वास्थ्य, जैव विविधता और पारिस्थितिकी तंत्र पर गंभीर प्रभाव डालता है।

6. डूमस्क्रॉलिंग (Doomscrolling)

04-Aug-2025

डूमस्क्रॉलिंग वह आदत है जिसमें व्यक्ति देर तक मोबाइल या कंप्यूटर पर डरावनी और नकारात्मक खबरें पढ़ता है। यह एक डिजिटल लत है जिससे तनाव, चिंता और अवसाद बढ़ते हैं। इससे नींद और एकाग्रता भी प्रभावित होती है। 24x7 न्यूज़ कल्चर और सोशल मीडिया इसके प्रमुख कारण हैं।

7. डॉक्ट्रिन ऑफ रिपगनेंसी (Doctrine of Repugnancy)

02-Aug-2025

यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 254 के अंतर्गत समवर्ती सूची में केंद्र और राज्य कानूनों के टकराव की स्थिति को दर्शाता है। यदि राज्य का कोई कानून केंद्रीय कानून से विरोध करता है, तो केंद्रीय कानून प्रभावी होता है और राज्य कानून उस सीमा तक अमान्य होता है; किंतु यदि राष्ट्रपति की अनुमति प्राप्त हो, तो राज्य कानून उस राज्य में लागू रह सकता है।

8. मशीन लर्निंग (Machine Learning)

01-Aug-2025

मशीन लर्निंग (ML) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की एक शाखा है जो कंप्यूटर को डाटा से सीखने और स्पष्ट प्रोग्रामिंग के बिना विशिष्ट कार्यों पर उनके प्रदर्शन को बेहतर और सक्षम बनाने पर केंद्रित है। इसमें ऐसे एल्गोरिदम बनाना शामिल है जो डाटा में पैटर्न का विश्लेषण कर सकते हैं और भविष्य कहने वाला मॉडल बना सकते हैं, जिससे मशीनें भविष्यवाणियाँ, वर्गीकरण और निर्णय ले सकती हैं।

9. बन्नी हॉप कैच (Bunny Hop Catch)

31-Jul-2025

बन्नी हॉप्स कैच से तात्पर्य किसी क्षेत्ररक्षक द्वारा बाउंड्री सीमा के पार जाकर कई बार गेंद को स्पर्श करते हुए हवा में उछलकर पकड़ने से है। इसमें खिलाड़ी बार-बार सीमा रेखा की रस्सी के अंदर-बाहर आता जाता है और अंत में सीमा रेखा के अंदर कैच कर लेता है। मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने 'बन्नी हॉप्स' द्वारा गेंद को पकड़ने को अवैध माना है। इस नए नियम को आई.सी.सी की खेल शर्तों में भी शामिल किया जाएगा।

10. सोलास्टाल्जिया (Solastalgia)

30-Jul-2025

यह एक आधुनिक मनोवैज्ञानिक और पर्यावरणीय अवधारणा है, जो उस मानसिक पीड़ा और असहायता की भावना को दर्शाती है जो किसी व्यक्ति को तब होती है जब उसका पर्यावरण विशेष रूप से उसका घर या प्राकृतिक परिवेश तेज़ी से नष्ट हो रहा हो या बदल रहा हो। यह शब्द ऑस्ट्रेलियाई दार्शनिक ग्लेन अल्ब्रेक्ट ने वर्ष 2003 में दिया था।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X