New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

आधार-लिंक्ड जन्म पंजीकरण

सन्दर्भ-  

31 अगस्त को नागालैंड में बच्चों के लिए आधार-लिंक्ड जन्म पंजीकरण की सुविधा शुरू की गई है।

Aadhaar-Linked

प्रमुख बिंदु-

  • नागालैंड पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में से आधार-आधारित जन्म पंजीकरण (ALBR) शुरू करने वाला पहला राज्य बन गया।
  • यह पहल 0-5 साल तक के नवजात शिशुओं के लिए नामांकन की सुविधा प्रदान करती है।
  • उद्देश्य- कोई भी बच्चा किसी भी सामाजिक कल्याण योजनाओं से वंचित न रहे।
  • गुवाहाटी में UIDAI का क्षेत्रीय कार्यालय आयुक्त नागालैंड के कार्यालय के साथ मिलकर काम कर रहा है।
  • मुख्य लाभ-
    • नवजात शिशुओं की अपनी विशिष्ट पहचान 
    • माता-पिता और विभागों को बच्चों को दी जाने वाली सेवाएं;  जैसे टीकाकरण, ICDS, शिक्षा और अन्य सामाजिक कल्याण सेवाओं पर नज़र रखना आसान हो जाता है।

प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही नहीं है/हैं?

  1. नागालैंड पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में से आधार-आधारित जन्म पंजीकरण (ALBR) शुरू करने वाला पहला राज्य बन गया।
  2. ALBR, 0-12  साल तक के बच्चों लिए नामांकन की सुविधा प्रदान करता है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए- 

कूट-

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों 

(d) न 1 और ना ही 2

उत्तर - (a)

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR