चर्चा में क्यों
हाल ही में, कृषि मंत्रालय ने पशुओं के लिये एंकोवैक्स (Ancovax) नामक भारत का पहला कोविड-19 टीका लॉन्च किया है।
प्रमुख बिंदु
- इस टीके का विकास हिसार स्थित राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र (National Research Centre on Equines) द्वारा किया गया है। यह टीका SARS-CoV-2 के डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट से जानवरों की रक्षा कर सकता है।
- इस टीके का उपयोग शेरों, तेंदुओं, चूहों, कुत्तों और खरगोशों में किया जा सकता है। यह एक निष्क्रिय वायरस आधारित टीका है, जिसे डेल्टा संस्करण के एक संक्रामक भाग का उपयोग करके विकसित किया गया है।
- इसके अलावा, यह प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को बढ़ावा देने के लिये एक सहायक के रूप में एलहाइड्रोजेल (Alhydrogel) का उपयोग करता है।
- उल्लेखनीय है कि कुत्तों और बिल्लियों सहित कई जानवरों में कोविड-19 संक्रमण को देखा गया हैं। यह टीका चिड़ियाघर में जानवरों की रक्षा कर सकता है।