New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

अर्जेंटीना (Argentina)

प्रारंभिक परीक्षा - अर्जेंटीना (Argentina)
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-2,3

 

चर्चा में क्यों

भारत के स्वामित्व वाले संयुक्त उद्यम KABIL (State-owned joint venture, KABIL) के माध्यम से अर्जेंटीना में पांच लिथियम ब्लॉकों( lithium blocks) के अधिग्रहण हेतु समझौतों को अंतिम रूप देने के कगार पर है।

Argentina

प्रमुख बिंदु :

  • अर्जेंटीना, चिली और बोलीविया ‘लिथियम ट्राइएंगल’ के रूप में जाने जाते  हैं। 
  • अर्जेंटीना लिथियम का एक महत्वपूर्ण उत्पादक है।
  • अर्जेंटीना के पास दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा लिथियम भंडार है।
  • काबिल (KABIL) एक संयुक्त उद्यम है, जिसमें नाल्को (NALCO) एमईसीएल (MECL) और एचसीएल (HCL) शामिल हैं
  •  यह भारत के उपयोग के लिए विदेशों में रणनीतिक खनिजों की पहचान करने और प्राप्त करने  का कार्य करता है।
  • काबिल (KABIL)  चिली और ब्राजील जैसे अन्य लैटिन अमेरिकी देशों के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया में लिथियम एवं कोबाल्ट की खोज के लिए लिथियम साझेदारी तथा अधिग्रहण के अवसर भी तलाश रहा है।

अर्जेंटीना

  • अर्जेंटीना (Argentina) दक्षिण अमेरिका के दक्षिणी भाग में  स्थित एक देश है।
  • ब्राज़ील के बाद अर्जेंटीना दक्षिण अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा देश है।
  • एंडीज़ पर्वत अर्जेंटीना और चिली दोनों से होकर गुजरता है यह लिथियम-समृद्ध भंडार के लिए जाना जाता है।

KABIL

  • अर्जेंटीना का क्षेत्रफल 2,780,400 वर्ग किमी है।
  • यह क्षेत्रफल के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा स्पेनिश राष्ट्र है।
  • यह ब्राजील के बाद दक्षिण अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा देश है
  • अर्जेंटीना अमेरिका का चौथा सबसे बड़ा देश और दुनिया का आठवां सबसे बड़ा देश है।
  • यह पश्चिम में चिली के साथ, उत्तर में बोलीविया और पराग्वे, उत्तर पूर्व में ब्राजील, पूर्व में उरुग्वे और दक्षिण अटलांटिक महासागर एवं ड्रेक पैसेज से घिरा हुआ है। 
  • अर्जेंटीना में सबसे पहले दर्ज की गई मानव उपस्थिति पुरापाषाण काल की है।
  • इंका साम्राज्य का विस्तार पूर्व-कोलंबियन काल में अर्जेंटीना के उत्तर-पश्चिम में हुआ था। 

प्रश्न:  निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. अर्जेंटीना, चिली और बोलीविया ‘लिथियम ट्राइएंगल’ के रूप में जाने जातें हैं । 
  2. एंडीज़ पर्वत अर्जेंटीना और चिली दोनों से होकर गुजरता है

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

 (a) केवल 1  

(b) केवल 2  

(c) कथन 1 और 2 

(d) न तो 1 ना ही 2 

उत्तर: (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न :  लिथियम क्या है? लिथियम की मांग दिन प्रतिदिन क्यों बढ़ती जा रही है? चर्चा कीजिए।

स्रोत: बीएल

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR