New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

गोजातीय वायरल डायरिया वायरस प्रतिरोधी बछड़ा

प्रारम्भिक परीक्षा - गोजातीय वायरल डायरिया वायरस
मुख्य परीक्षा : सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र 3 – विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी- विकास एवं अनुप्रयोग और रोज़मर्रा के जीवन पर इसका प्रभाव

सन्दर्भ 

  • हाल ही में, वैज्ञानिक ने जीन एडिटिंग तकनीक का प्रयोग करके गोजातीय वायरल डायरिया वायरस प्रतिरोधी बछड़ा बनाया है। 
  • यह विकास अमेरिका की कृषि अनुसंधान सेवा, यूनिवर्सिटी ऑफ नेब्रास्का-लिंकन, यूनिवर्सिटी ऑफ केंटकी और एक्सेलजेन एंड रिकॉम्बिनेटिक्स के बीच सहयोग का परिणाम है।

bovine-viral-diarrhea-virus

गोजातीय वायरल डायरिया वायरस (BVDV) 

  • BVDV दुनिया भर में मवेशियों के स्वास्थ्य और कल्याण को प्रभावित करने वाले सबसे महत्वपूर्ण वायरसों में से एक है।
  • यह एक संक्रामक बीमारी है, जो विश्व स्तर पर मवेशियों और अन्य जुगाली करने वाले पशुओं को प्रभावित करती है।
  • BVDV मनुष्यों को प्रभावित नहीं करता है लेकिन मवेशियों के बीच अत्यधिक संक्रामक है। 
  • यह श्वसन और आंतों के गंभीर रोग पैदा कर सकता है।
  • अधिकांश जानवर, इस वायरस से संक्रमित (वाहक) जानवरों के संपर्क में आने से संक्रमित हो जाते हैं।
  • BVDV वायरस का कोई इलाज उपलब्ध नहीं है।
  • इसके प्रसार को रोकने के लिए संक्रमित बछड़ों को मार दिया जाता है।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR