New
July Offer: Upto 75% Discount on all UPSC & PCS Courses | Offer Valid : 5 - 12 July 2024 | Call: 9555124124

कार्डिनल जॉर्ज एलेनचेरी (Cardinal George Alencherry)

प्रारंभिक परीक्षा – समसामयिकी

चर्चा में क्यों-

  • भूमि घोटाले के आरोपों का सामना करने वाले कार्डिनल जॉर्ज एलेनचेरी ने केरल स्थित सिरो-मालाबार चर्च के प्रमुख पद से 7 दिसंबर, 2023 को इस्तीफा दे दिया।
  • Cardinal-George-Alencherr

मुख्य बिंदु-

  • रोम के अंतर्गत आने वाले 23 पूर्वी चर्चों में से एक केरल स्थित सिरो-मालाबार चर्च एक प्रमुख चर्च है।
  • एलेनचेरी को वर्ष, 2011 में बिशपों द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से कार्डिनल के रूप में चुना गया था। 
  • एलेनचेरी के पास एर्नाकुलम के आर्कबिशप का प्रभार भी है। 
  • सामूहिक प्रार्थना का एक समान तरीका शुरू करने के प्रयास के विरोध के मद्देनजर एलेनचेरी को आर्कबिशप के पद से हटा दिया गया था।
  • एर्नाकुलम के आर्कबिशप के पद से हटाए जाने के बाद भी एलेनचेरी सिरो-मालाबार चर्च के प्रमुख के रूप में बने रहे।
  • एलेनचेरी को 2017 में एक भूमि घोटाले का सामना करना पड़ा था।
  • इसके बाद एलेनचेरी आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय जैसी केंद्रीय एजेंसियों की जांच के दायरे में आ गए।
  • कोच्चि में चर्च मुख्यालय में बिशप सेबेस्टियन वानियापुरक्कल को सिरो-मालाबार चर्च के प्रशासक का अस्थायी प्रभार दिया गया है। 
  • चर्च के अगले प्रमुख का चुनाव जनवरी,2024 में बिशपों की धर्मसभा द्वारा किया जाएगा।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- हाल में चर्चा में रहे जॉर्ज एलेनचेरी के बारे में कौन- सा कथन सही है?

(a) वह एक चिकित्सक थे

(b) वह एक कार्डिनल थे

(c) वह एक उद्योगपति थे 

(d) वह एक अंतरिक्षयात्री थे

उत्तर- (b)

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR