प्रारंभिक परीक्षा – चेंजमेकर ऑफ द ईयर पुरस्कार मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3 |
चर्चा में क्यों
आरबीआई को बिजनेसलाइन चेंजमेकर ऑफ द ईयर पुरस्कार प्राप्त हुआ।
प्रमुख बिंदु
- केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने द हिंदू ग्रुप के बिजनेसलाइन चेंजमेकर ऑफ द ईयर पुरस्कार आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को महामारी के दौर में देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रदान किया।
- अमूल को आइकॉनिक चेंजमेकर ऑफ द ईयर का पुरस्कार प्राप्त हुआ।
- अमूल के सहकारी मॉडल ने हाशिए पर रहने वाले लोगों और महिलाओं के विकास का एक नया मॉडल बना है।
- कार्यक्रम के पांचवें संस्करण में छह श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए - डिजिटल परिवर्तन (digital transformation), सामाजिक परिवर्तन (social transformation), वित्तीय परिवर्तन (financial transformation), युवा चेंजमेकर(young changemaker), प्रतिष्ठित चेंजमेकर (iconic changemaker) और चेंजमेकर ऑफ द ईयर पुरस्कार (changemaker of the year)।
- डिजिटल परिवर्तन का विजेता स्टेलैप्स टेक्नोलॉजीज रहा। यह एक स्टार्ट-अप है। यह डेयरी क्षेत्र को डिजिटल बनाने का काम करता।
- सामाजिक परिवर्तन में दो विजेता थे – प्रथम हरकी (HerKey) जिसका उद्देश्य महिला प्रतिभा पलायन को रोकना है और दूसरा एजुकेट गर्ल्स (Educate Girls), एक गैर सरकारी संगठन है, जिसका उद्देश्य लड़कियों के लिए शिक्षा की पहुंच और गुणवत्ता में सुधार करना है।
- वित्तीय परिवर्तन का पुरस्कार प्रधानमंत्री जन धन योजना को दिया गया।
- यंग चेंजमेकर पुरस्कार चेरीलर्न (CherriLearn)के निर्माता श्रीनिधि आर.एस. को दिया गया।
- चेरीलर्न (CherriLearn)एक शिक्षा प्रदान करने वाला ऐप है, जो कक्षा 1-5 के बच्चों को क्षेत्रीय भाषाओं में शिक्षा प्रदान करता है।
- 2023 का पुरस्कार समारोह शास्त्र(Sastra) द्वारा प्रस्तुत किया गया।
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
- आरबीआई ने बिजनेसलाइन चेंजमेकर ऑफ द ईयर पुरस्कार प्राप्त हुआ।
- वित्तीय परिवर्तन के लिए चेंजमेकर पुरस्कार प्रधानमंत्री जन धन योजना को दिया गया।
- अमूल को आइकॉनिक चेंजमेकर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीनों
(d) कोई भी नहीं
उत्तर: (c)
|
स्रोत: the hindu