New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

लॉस एंजिल्स ओलंपिक (2028) में क्रिकेट शामिल (Cricket included in Los Angeles Olympics 2028)

प्रारंभिक परीक्षा लॉस एंजिल्स ओलंपिक(2028)

चर्चा में क्यों

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के कार्यकारी बोर्ड ने 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की मंजूरी दी।

Los-Angeles-Olympics

प्रमुख बिंदु 

  • अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख ने 13 अक्टूबर 2023  को मुंबई में कार्यकारी बोर्ड की बैठक में बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल के साथ पांच नए खेलों में से एक के रूप में ट्वेंटी-20 क्रिकेट को शामिल करने के लॉस एंजिल्स ओलंपिक आयोजकों के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।
  • लॉस एंजिल्स ओलंपिक आयोजकों ने पुरुष और महिला दोनों ही टी20 क्रिकेट में छह-टीम के आयोजन का प्रस्ताव रखा है।
  • क्रिकेट आखिरी बार 1900 के पेरिस ओलंपिक में खेला गया था, जब ब्रिटेन ने फ्रांस को हराया था।
  • अब वर्ष 2028 में लॉस एंजेलिस में आयोजित होने वाले ओलंपिक में टी20 के फॉर्मेट में क्रिकेट मैच खेले जाएंगे।
  • इस तरह 128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी हुई है।
  • आईओसी ने क्रिकेट के टी20 प्रारूप को साल 2028 में अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित होने वाले ओलंपिक में आधिकारिक तौर पर शामिल करने का फैसला किया।
  • इसके अलावा आईओसी ने सोमवार को एलए गेम्स के लिए रोस्टर में पुरुषों और महिलाओं की प्रतियोगिताओं के साथ-साथ चार अन्य खेलों को शामिल करने के लिए मतदान भी किया।
  • अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड ने पिछले सप्ताह खेल को कार्यक्रम में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।
  • क्रिकेट के अलावा जो पुरुषों और महिलाओं की टीमों के बीच टी20 प्रारूप में खेला जाएगा, उनमें बेसबॉल-सॉफ्टबॉल, फ़्लैग फ़ुटबॉल, लैक्रोस (छक्के) और स्क्वैश (मिक्स्ड) शामिल हैं।

क्रिकेट को शामिल करने का उद्देश्य:

  • इस कदम का उद्देश्य नए एथलीटों को शामिल करना, नए देशों को क्रिकेट में शामिल करना और कई प्रशंसक समुदायों को आकर्षित करना है।
  • इसके अलावा टी20 की लोकप्रियता और वित्तीय क्षमता के कारण क्रिकेट को शामिल किया गया है।
  • यह बड़ी संख्या में दक्षिण एशियाई दर्शकों को आकर्षित करेगा और मेजबान शहर के प्रसारण राजस्व में वृद्धि करेगा।
  • आर्थिक दृष्टि से क्रिकेट को ओलंपिक कार्यक्रम में जोड़ना जिसके कारण  यह आकर्षक दक्षिण एशियाई बाज़ार में प्रवेश करेगा एवं भारत और पाकिस्तान जैसे देशों को आकर्षित करेगा।
  • क्रिकेट के वैश्विक सितारों की उपस्थिति वाली इंडियन प्रीमियर लीग ने भारत को खेल की निर्विवाद आर्थिक प्रेरक शक्ति बनने में मदद की है।

ओलंपिक खेल

  • ओलंपिक खेल दुनिया की सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता है। जिसमें विश्वभर के सर्वश्रेष्ठ एथलीट हिस्सा लेते हैं और अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं।
  • ओलंपिक खेल हर चार साल पर आयोजित किया जाता है। ओलंपिक खेलों की इस समयावधि को ओलंपियाड कहते हैं। 
  • ओलंपिक खेलों की देखरेख अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति करती है।
  • ओलंपिक खेल पहली बार साल 1896 में ग्रीस की राजधानी एथेंस में आयोजित किया गया था। तब से यह खेल हर चार साल पर आयोजित किया जाता है।
  • लेकिन प्रथम विश्वयुद्ध और द्वितीय विश्वयुद्ध के कारण ओलंपिक खेल 1916, 1940 और 1944 में आयोजित नहीं हो सका था। 
  • ओलंपिक खेलों के जन्मदाता पियरे डे कोबर्टिन हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की स्थापना 23 जून 1894 को की थी।
  • अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय स्विटजरलैंड के लॉजेन में स्थित है। आईओसी के प्रथम अध्यक्ष देमित्रिस विकेलस थे।
  • ओलंपिक के झंडे में 5 रिंग बने होते हैं, जो नीले, डार्क पीले, काले, हरे और लाल रंग में होते हैं।
  •  इसे 1913 में पियरे डे कोबर्टिन ने डिजाइन किया था। ओलंपिक ध्वज में बने पांच रिंग पांच महाद्वीप अफ्रीका, अमेरिका, एशिया, यूरोप और ओशिनिया के आपस में जुड़े रहने का प्रतिनिधित्व करते हैं। 

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के कार्यकारी बोर्ड ने 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की मंजूरी दी।
  2. ओलंपिक खेलों में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी हुई है।
  3. क्रिकेट आखिरी बार 1900 के पेरिस ओलंपिक में खेला गया था, जब ब्रिटेन ने फ्रांस को हराया था।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

 (a) केवल एक  

(b) केवल दो 

(c) सभी तीन  

(d) कोई भी नहीं 

उत्तर: (c)

स्रोत :the hindu 

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR