New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

जियोकोडिंग

प्रारंभिक परीक्षा – जियोकोडिंग, वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क
मुख्य परीक्षा : सामान्य अध्ययन प्रश्नप्रत्र 3 – भारतीय अर्थव्यवस्था तथा योजना, संसाधनों का संग्रहण

सन्दर्भ 

  • हाल ही में, वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क (GSTN) द्वारा जियोकोडिंग को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए शुरू कर दिया गया।  

जियोकोडिंग

GEOCODING

  • इसके माध्यम से किसी स्थान के पते या विवरण को भौगोलिक निर्देशांक में परिवर्तित किया जाता है।
  • इसे जीएसटीएन रिकॉर्ड में पते के विवरण की सटीकता सुनिश्चित करने और पते के स्थान और सत्यापन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए शुरू किया गया है।
  • जीएसटी नेटवर्क द्वारा पहले ही व्यवसायों के 1.8 करोड़ स्थानों की  जियोकोडिंग की जा चुकी है।
    • मार्च, 2022 के बाद से सभी नए पतों को पंजीकरण के समय ही जियोकोडिंग की जा रही है। 

वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क 

  • यह कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 8 के तहत पंजीकृत एक गैर-लाभकारी गैर-सरकारी कंपनी है।
  • यह करदाताओं और अन्य हितधारकों सहित केंद्र और राज्य सरकारों को साझा आईटी बुनियादी ढांचा और सेवा प्रदान करती है।
  • वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क में गैर सरकारी संस्थाओं के पास 51% हिस्सेदारी तथा केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के पास 49% हिस्सेदारी है।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR