New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

ऊष्मा सूचकांक (heat index)

प्रारंभिक परीक्षा- ऊष्मा सूचकांक ( heat index)
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-

चर्चा में क्यों

 हाल ही में ईरान के तटीय क्षेत्र में 70 डिग्री सेल्सियस (°C) का तापमान दर्ज किया गया।

heat-index

प्रमुख बिंदु :

  • हीट इंडेक्स तापमान के साथ-साथ आर्द्रता के स्तर की गणना करता है जिससे वायु की  उष्णता का सटीक अनुमान किया जा सकेगा ।
  • अमेरिका में हीट इंडेक्स के प्रभाव के आधार पर चेतावनी प्रदान करने हेतु इसे कलर-कोडेड किया जाता है ।
  • ऊष्मा सूचकांक को स्पष्ट तापमान (apparent temperature) के रूप में भी जाना जाता है
  • यह  एक महत्वपूर्ण संकेतक है जो हवा के तापमान और सापेक्ष आर्द्रता के संयोजन के आधार पर मनुष्यों को प्रभावित करने वाले तापमान का अनुमान लगता है।
  • यह इस बात की अधिक सटीक जानकारी प्रदान करता है कि मौसम वास्तव में कितना गर्म है?
  • 2024 में भारत, गर्मी के प्रभाव को मापने और विशिष्ट स्थानों के लिए प्रभाव-आधारित हीट वेव अलर्ट जारी करने के लिए हीट इंडेक्स लॉन्च करने की योजना बना रहा है।

हीट इंडेक्स के बारे में:

  • ताप सूचकांक की गणना एक जटिल सूत्र का उपयोग करके की जाती है जो वायु के तापमान, सापेक्ष आर्द्रता और ओस बिंदु (Dew point) जैसे कारकों पर निर्भर करता है।
  • ओस बिंदु (Dew point) वह तापमान है जिस पर हवा नमी से संतृप्त हो जाती है और ओस बनाती है, यह  इस गणना में एक महत्वपूर्ण घटक है।
  • विभिन्न देशों की अपनी ताप सूचकांक माप प्रणालियाँ हैं। जैसे कनाडा ह्यूमिडेक्स का उपयोग करता है, तो  अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा (एनडब्ल्यूएस) का अलग  हीट इंडेक्स चार्ट है।

हीट इंडेक्स का महत्व :

  • हीट वेव के दौरान वायुमंडलीय तापमान और आर्द्रता जनसंख्या को कैसे प्रभावित करते हैं, इसके लिए हीट इंडेक्स एक महत्वपूर्ण संकेतक है।
  • ताप सूचकांक का महत्व इसलिए है कि यह मानव स्वास्थ्य और कल्याण पर गर्मी के प्रभाव के आकलन करने में मदद करता है।
  • उच्च ताप सूचकांक के कारण तनाव, थकावट और यहां तक कि तापघात भी हो सकता है, जिससे गंभीर स्वास्थ्य जोखिम उत्पन्न होते हैं ।
  • ताप सूचकांक की निगरानी करना सार्वजनिक सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, विशेषकर अत्यधिक गर्मी की घटनाओं के दौरान।
  • यह  हीट वेव अलर्ट जारी करने, आवश्यक सावधानियां लागू करने और कार्य शेड्यूल को समायोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
  • सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा के लिए शीतलन समाधान (cooling solutions) प्रदान करके अत्यधिक गर्मी की स्थिति से सुरक्षा करने में मदद करता है।
  • हीट इंडेक्स मानव स्वास्थ्य के लिये अत्यंत महत्त्वपूर्ण हैं क्योंकि शरीर के बहुत अधिक गर्म होने पर पसीना निकलता है जिसके माध्यम से  शरीर स्वयं के तापमान को नियंत्रित करता है।
  • यदि पसीना वाष्पित नहीं हो पाता है, तो शरीर अपने तापमान को नियंत्रित नहीं कर पाता है।
  • वायु के तापमान एवं सापेक्ष आर्द्रता तथा ताप सूचकांक के मध्य सीधा संबंध है,क्योंकि यदि वायु का तापमान और सापेक्ष आर्द्रता में वृद्धि  या कमी होती है, तो हीट इंडेक्स बढ़ता है या घटता रहता  है।

प्रश्न:  निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. हाल ही में ईरान में 70 डिग्री सेल्सियस (°C) का तापमान दर्ज किया गया।
  2. 2025 में भारत गर्मी के प्रभाव को मापने के लिए हीट इंडेक्स लॉन्च करने की योजना बना रहा है।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

(a) केवल 1  

(b) केवल 2  

(c) कथन 1 और 2 

(d) न तो 1 ना ही 2 

उत्तर: (a)

मुख्य परीक्षा प्रश्न: हीट इंडेक्स क्या है?  यह इंडेक्स मानव स्वास्थ्य के लिए किस प्रकार महत्त्वपूर्ण है, चर्चा कीजिए।

 स्रोत: the hindu 

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X