New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

भारत और दक्षिण कोरिया  (India and South Korea) 

प्रारंभिक परीक्षा-  भारत और दक्षिण कोरिया
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-2,3 

चर्चा में क्यों

 दक्षिण कोरिया ने भारत के साथ रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।

South-Korea

प्रमुख बिंदु :

  • दक्षिण कोरिया भारत के साथ रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए पनडुब्बियों और मिसाइल प्रणालियों से संबंधित प्रौद्योगिकी साझा करने की इच्छा जताई  है
  • जी20 शिखर सम्मेलन से इतर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बैठक में दोनों नेताओं के बीच इस संबंध में सार्थक चर्चा हुई।
  •  इस बैठक में दक्षिण कोरियाई कंपनी द्वारा डिजाइन किए गए हथियारों  52-कैलिबर (52-calibre) एवं स्व-चालित होवित्जर के9 वज्र( K9 Vajra) इत्यादि रक्षा सहयोग को मजबूत करने पर सहमत हुए।
  • दक्षिण कोरिया भारत के साथ अपने रक्षा सहयोग को बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध (totally committed) है साथ ही,  दोनों नेता रणनीतिक संचार और सहयोग में सुधार करने पर सहमत हुए।
  • बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए भारत और दक्षिण कोरिया इस पर सहमत हुए हैं कि कोरिया 2023-25 के दौरान 4 बिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि ऋण के रूप में  प्रदान करेगा
  •  दोनों पक्ष व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते को उन्नत करने पर भी सहमत हुए।
  • राष्ट्रपति यूं सुक येओल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपनी द्विपक्षीय बैठक के दौरान इस मामले पर चर्चा की।
  • आर्थिक मोर्चे पर इलेक्ट्रॉनिक ओरिजिन डेटा एक्सचेंज सिस्टम (Electronic Origin Data Exchange System) का स्वागत किया।
  •  यह सिस्टम द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को आसान बनाएगा।
  • दोनों देशों के बीच  इकोनॉमिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन फंड फ्रेमवर्क समझौते पर काम चल रहा है। 
  • इसका इस्तेमाल भारत में निर्माण के लिए किया जा सकता है।
  • यह कोरियाई कंपनियों को भारत में उच्च मूल्य वाली परियोजनाओं में शामिल होने की भी अनुमति देगा।
  • दक्षिण कोरिया आर्थिक विकास सहयोग कोष (Economic Development Cooperation Fund) (EDCF) के तहत ऋण प्रदान करेगा।
  • दक्षिण कोरिया ने विकासशील देशों के साथ आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए 1987 में इस कोष (Economic Development Cooperation Fund) की घोषणा की थी।
  • कुछ परियोजनाएं पहले ही शुरू हो चुकी हैं। इनमें इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम(Intelligent Transport System) के तहत नागपुर-मुंबई सुपर कम्युनिकेशन एक्सप्रेसवे परियोजना (Nagpur-Mumbai Super Communication Expressway Project) प्रमुख है।
  •  प्रधानमंत्री  मोदी और राष्ट्रपति यून अंतरिक्ष विकास सहयोग को मजबूत करने पर सहमत हुए।

प्रश्न:  निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. दक्षिण कोरिया ने विकासशील देशों के साथ आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए 1987 में आर्थिक विकास सहयोग कोष (Economic Development Cooperation Fund) की घोषणा की थी।
  2. बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए दक्षिण कोरिया भारत को 2023-25 के बीच 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि ऋण के रूप में प्रदान करेगा

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

(a) केवल 1

(b) केवल

(c) कथन 1 और 2 

(d) न तो 1 ना ही 2 

उत्तर: (a)

मुख्य परीक्षा प्रश्न: भारत दक्षिण कोरिया रक्षा संबंध से क्या आशय है? यह भारत एवं दक्षिण कोरिया के लिए क्यों महत्वपूर्ण है, टिप्पणी कीजिए।

स्रोत: the hindu 

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR