New
July Offer: Upto 75% Discount on all UPSC & PCS Courses | Offer Valid : 5 - 12 July 2024 | Call: 9555124124

जोशीमठ के पुनर्निर्माण की योजना

प्रारंभिक परीक्षा- समसामयिकी
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3

संदर्भ-

  • केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाली एक उच्च स्तरीय समिति ने जोशीमठ के लिए 1,658.17 करोड़ रुपये की रिकवरी और पुनर्निर्माण (R&R)योजना को 30 नवंबर, 2023 को मंजूरी दी।

Joshimath-reconstruction-plan

मुख्य बिंदु-

  • इस योजना के तहत राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष की रिकवरी और पुनर्निर्माण विंडो से लगभग 1080 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता प्रदान की जाएगी। 
  • उत्तराखंड सरकार राहत सहायता के लिए अपने राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष से 126 करोड़ रुपये से अधिक प्रदान करेगी। 
  • उत्तराखंड सरकार अपने बजट से करीब 452 करोड़ रुपये भी मुहैया कराएगी, जिसमें पुनर्वास के लिए भूमि अधिग्रहण लागत 91.82 करोड़ रुपये भी शामिल है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय का वक्तव्य-

  • केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि जोशीमठ के लिए पुनर्प्राप्ति योजना सर्वोत्तम प्रथाओं, बिल्ड बैक बेटर सिद्धांतों और स्थिरता पहलों के बाद तीन वर्षों में लागू की जाएगी। 
  • केंद्र सरकार ने जोशीमठ घटना के बाद राज्य सरकार को सभी आवश्यक तकनीकी और साजो-सामान सहायता प्रदान की है। 
  • सभी तकनीकी एजेंसियों को कार्रवाई में लगाया गया और उन्होंने जोशीमठ के लिए शीघ्रता से रिकवरी योजना तैयार करने में उत्तराखंड सरकार की मदद की।

जोशीमठ के बारे में-

  • जोशीमठ उत्तराखंड के चमोली जिले में 6,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। 
  • बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब के मार्ग पर स्थित यह शहर उच्च जोखिम वाले भूकंपीय 'जोन-V' में आता है।
  • जोशीमठ बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब दोनों की यात्रा करने वाले पर्यटकों के लिए एक प्रमुख पारगमन बिंदु के रूप में भी कार्य करता है। 
  • जनवरी,2023 में जोशीमठ में जमीन धंसने से कई घरों में दरारें आ गईं।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न- 

प्रश्न- जोशीमठ के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

  1. यह बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब के मार्ग पर स्थित है। 
  2. यह उच्च जोखिम वाले भूकंपीय 'जोन-V' में आता है।

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर- (c)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- हाल ही में जोशीमठ में आई दरारों के पश्चात सरकार द्वारा किए जा रहे रिकवरी प्रयासों को स्पष्ट कीजिए।

स्रोत- indian express

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR