New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30 March, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30 March, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

कोविड-19 का नया वेरिएंट : पिरोला (Pirola)

प्रारंभिक परीक्षा-  कोविड-19 वेरिएंट : पिरोला (Pirola)
 मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3 

चर्चा में क्यों

 कोविड-19  का नया वेरिएंट पिरोला विश्व के लिए 'चिंता का कारण हो सकता है।

covid-19

प्रमुख बिंदु :

  • येल मेडिसिन रिव्यू की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिरोला ओमिक्रॉन का ही एक प्रकार है।
  •  पिरोला को अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य देशों में असंबद्ध मामलों में देखा गया है।
  • 31 अगस्त 2023  को येल मेडिसिन रिव्यू में प्रकाशित रिपोर्ट कई देशों में बीए.2.86 नामक एक नए कोरोना वायरस संस्करण जिसे अनौपचारिक रूप से पिरोला कहा जा रहा है।
  • येल मेडिसिन के संक्रामक रोग विशेषज्ञ के अनुसार उत्परिवर्तन की उच्च संख्या  चिंता का विषय है।
  • यह उत्परिवर्तन की संख्या डेल्टा के समान था जो कोरोनोवायरस के शुरुआती उपभेदों में से एक और ओमिक्रॉन (जो 2021 की सर्दियों में प्रमुख था) से भिन्न था।

पिरोला में क्या अंतर है?

  • येल स्कूल ऑफ मेडिसिन के अनुसार यह एक  सबवेरिएंट है,जिसकी तुलना ओमिक्रॉन सबवेरिएंट से की जाती है।
  • वह वैरिएंट शुरू में तेजी से फैला लेकिन अधिक प्रभावी  नहीं हुआ।
  • इसका पता इज़राइल और डेनमार्क की निगरानी प्रयोगशालाओं और बाद में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रयोगशालाओं में लगाया गया है।
  • डब्ल्यूएचओ के अनुसार अब तक किसी भी मामले में मौत की सूचना नहीं मिली है।
  • फॉर्च्यून के अनुसार यूरोप में एक बुजुर्ग व्यक्ति को इसके संक्रमण  के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

प्रश्न:  निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. येल मेडिसिन रिव्यू की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिरोला ओमिक्रॉन का एक प्रकार है।
  2. डब्ल्यूएचओ के अनुसार अब तक किसी भी मामले में मौत की सूचना नहीं मिली है।
  3. इसका पता इज़राइल और डेनमार्क की निगरानी प्रयोगशाला में लगाया गया है।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

(a) केवल एक  

(b) केवल दो 

(c) सभी तीनों  

(d) कोई भी नहीं 

उत्तर: (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न: पिरोला वायरस क्या है ? इसके प्रमुख लक्षणों का उल्लेख कीजिए।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR