New
July Offer: Upto 75% Discount on all UPSC & PCS Courses | Offer Valid : 5 - 12 July 2024 | Call: 9555124124

प्रेरणा कार्यक्रम (Prerana program)

प्रारंभिक परीक्षा – प्रेरणा कार्यक्रम (Prerana program)
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-2  

चर्चा में क्यों

 शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने प्रेरणा: एक अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम’ को '04 जनवरी, 2024 को लॉन्च किया।

Prerana-program

प्रमुख बिंदु 

  • इस कार्यक्रम का लक्ष्य सभी प्रतिभागियों को एक सार्थक, अद्वितीय और प्रेरणादायक अनुभव प्रदान कर नेतृत्व गुणों को सशक्त बनाना है।
  • प्रेरणा भारतीय शिक्षा प्रणाली के सिद्धांतों और मूल्य-आधारित शिक्षा के दर्शन को एकीकृत करने की प्रतिबद्धता से प्रेरित है जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की आधारशिला है।
  • प्रेरणा कार्यक्रम नौवीं से बारहवीं कक्षा के चयनित छात्रों के लिए एक सप्ताह तक चलने वाला आवासीय कार्यक्रम है।
  • इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से हर सप्ताह 20 चयनित छात्रों (10 लड़के और 10 लड़कियां) का एक बैच इस कार्यक्रम में भाग लेगा।
  • प्रेरणा कार्यक्रम भारत के सबसे पुराने शहरों में से एक वडनगर, जिला मेहसाणा, गुजरात में 1888 में स्थापित वर्नाक्युलर स्कूल से प्रारंभ होगा।
  • यह स्कूल वडनगर की अदम्य भावना का प्रतीक है जिसने भूकंप और प्राकृतिक आपदाओं जैसी चुनौतियों पर विजय प्राप्त की है।

समग्र विकास के लिए पाठ्यक्रम:

  • आईआईटी गांधी नगर द्वारा विकसित पाठ्यक्रम, नौ मुख्य मूल्यों पर आधारित है:
    1. स्वाभिमान और विनय
    2. शौर्य और साहस
    3. परिश्रम और समर्पण
    4. करुणा और सेवा
    5. विविधता और एकता
    6. सत्यनिष्ठा और शुचिता
    7. नवचार और जिज्ञासा
    8. श्रद्धा और विश्वास
    9. स्वतंत्रता और कर्तव्य
  •  इस प्रयास के लिए प्रतिभागियों को प्रतिष्ठित संस्थानों के सलाहकारों द्वारा मार्गदर्शन किया जाएगा।

 शिक्षण अनुभव के लिए आकर्षक गतिविधियाँ:

  • इस कार्यक्रम में योग, ध्यान सत्रों से लेकर सीखने की गतिविधियों, विषयगत कार्यशालाओं और ऐतिहासिक स्थलों के दौरे तक एक विविध कार्यक्रम शामिल है।
  • शाम की गतिविधियों में फिल्म स्क्रीनिंग, प्रतिभा शो और रचनात्मक गतिविधियां शामिल हैं, जो सीखने के समग्र दृष्टिकोण सुनिश्चित करती हैं।
  • इसमें छात्र ज्ञान और प्रेरणा को अपनाने वाले स्वदेशी ज्ञान से लेकर अत्याधुनिक तकनीकी तक विभिन्न ज्ञान प्रणालियों से जुड़ेंगे।
  • इसमें छात्रों को प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रेरक व्यक्तित्वों और गुरुओं से सीखने का अवसर भी मिलेगा।
  • चयन प्रक्रिया में भागीदारी के लिए छात्र प्रेरणा पोर्टल (prerana.education.gov.in) के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। 

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

  1.  शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने प्रेरणा: एक अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम’ को '04 जनवरी, 2024 को लॉन्च किया।
  2. इस कार्यक्रम का लक्ष्य सभी प्रतिभागियों को एक सार्थक, अद्वितीय और प्रेरणादायक अनुभव प्रदान करना है, जिससे उनके नेतृत्व गुणों को सशक्त बनाया जा सके।
  3. आईआईटी गांधी नगर द्वारा विकसित पाठ्यक्रम नौ मुख्य मूल्यों पर आधारित है।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2 

 (c) सभी तीनों 

(d)  कोई भी नहीं 

उत्तर: (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न : प्रेरणा कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित कीजिए।

स्रोत :pib

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR