प्रारम्भिक परीक्षा – बादलों में मिले सूक्ष्म प्लास्टिक के कण, माउंट फूजी , माउंट ओयामा, 'प्लास्टिक वर्षा, मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-3 |
संदर्भ
माउंट फ़ूजी : यह जापान में स्थित टोक्यो से लगभग 100 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में एक सक्रिय ज्वालामुखी है। आम तौर पर इसे "फ़ूजी-सान" कहा जाता है, यह 3,776 मीटर ऊंची देश की सबसे ऊंची चोटी है। माउंट ओयामा: यह जापान के कनागावा प्रान्त में इसेहारा, हाडानो और अत्सुगी की सीमा पर स्थित है। जिसे माउंट अफुरी या माउंट कुनिमी भी कहा जाता है, एक 1,252 मीटर ऊंचा पर्वत है । |
प्रमुख बिंदु
जल में उपस्थित विभिन्न प्लास्टिक के कण
माइक्रोप्लास्टिक के इन कणों की विशेषता
'माइक्रोप्लास्टिक'
प्लास्टिक वर्षा:
समस्या
प्लास्टिक प्रदूषण से उत्पन्न बीमारियाँ
समाधान
प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं? 1.बादलों में मिले सूक्ष्म प्लास्टिक के कणों के कारण मानव में हृदय और फेफड़ों तथा कैंसर संबंधी बीमारियाँ उत्पन्न हो रहीं हैं । 2.प्लास्टिक के पांच मिलीमीटर या उससे कम आकर के कणों को 'माइक्रोप्लास्टिक' कहा जाता है। 3.कार्बोनिल और हाइड्रॉक्सिल जैसे माइक्रोप्लास्टिक्स बादल, बर्फ और पानी की बूंदों के निर्माण में भूमिका निभाते हैं। उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं? (a) केवल एक (b) केवल दो (c) सभी तीन (d) कोई भी नहीं उत्तर : (c) मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न - प्लास्टिक प्रदूषण क्या है? इसके बढ़ते प्रभावों को कम करने के उपाय सुझाएँ । |
Our support team will be happy to assist you!