New
July Offer: Upto 75% Discount on all UPSC & PCS Courses | Offer Valid : 5 - 12 July 2024 | Call: 9555124124

प्रधानमंत्री ने तेजस फाइटर प्लेन में उड़ान भरी (Prime Minister flew in Tejas fighter plane)

प्रारंभिक परीक्षा – तेजस फाइटर प्लेन (Tejas fighter plane)
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3

चर्चा में क्यों

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में  25 नवंबर 2023 को तेजस फाइटर प्लेन में उड़ान भरी। 

Prime-Ministerflew-Tejas

प्रमुख बिंदु 

  • इस उड़ान के बाद  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान 'तेजस' को उड़ाने वाले पहले प्रधानमंत्री बन गए।
  • वे प्रशिक्षक संस्करण विमान के सह-पायलट भी थे।
  • प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु में सरकारी स्वामित्व वाली हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के हवाई अड्डे से उड़ान भरी।
  • तेजस में उड़ान भरने से पहले मोदी बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) भी पहुंचे थे।
  • तेजस को HAL ने डेवलप किया है। यह सिंगल इंजन वाला हल्का लड़ाकू विमान है। वायुसेना में इसकी दो स्क्वॉ़ड्रन शामिल हो चुकी हैं।
  • इस दौरान सरकार ने 83 लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट MK 1A तेजस जेट्स की डिलीवरी के लिए 36 हजार 468 करोड़ का ऑर्डर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को दिया गया।
  • इनकी डिलीवरी फरवरी 2024 तक शुरू होगी।
  • LCA तेजस के अपडेटेड और ज्यादा घातक वर्जन LCA MK2 के डेवलपमेंट के लिए 9 हजार करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है।
  • प्रधानमंत्री से पहले निर्मला सीतारमण, किरेन रिजिजू,राजीव प्रताप रूडी,राव इंद्रजीत सिंह प्रतिभा पाटिल,एपीजे अब्दुल कलाम,जॉर्ज फर्नांडीस और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लड़ाकू विमान में उड़ान भर चुके हैं।

एलसीए 'तेजस'

  • एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के बीच सहयोगात्मक प्रयासों से विकसित किया गया है।
  • वर्तमान में भारतीय वायुसेना तेजस के दो स्क्वाड्रन संचालित करती है
  • प्रथम नंबर 45 स्क्वाड्रन जिसे 'फ्लाइंग डैगर्स' के नाम से जाना जाता है और दूसरा नंबर 18 स्क्वाड्रन, 'फ्लाइंग बुलेट्स' कहा जाता है
  • यह वायु रक्षा, समुद्री टोही और स्ट्राइक भूमिकाओं में उत्कृष्ट  कार्य करता है। 
  • IAF क्षमताओं को बढ़ाने के लिए IAF की प्रतिबद्धता 83 LCA Mk-1A वेरिएंट के ऑर्डर में स्पष्ट है, जिसमें उन्नत एवियोनिक्स, एक सक्रिय इलेक्ट्रॉनिक रूप से संचालित रडार, एक अद्यतन इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट और बियॉन्ड विजुअल रेंज मिसाइल क्षमता शामिल है।
  • इस नए संस्करण का उद्देश्य विमान की क्षमताओं को विस्तारित स्टैंड-ऑफ रेंज से हथियारों की एक श्रृंखला को फायर करने में सक्षम बनाना है, जिनमें से कई स्वदेशी हैं।
  • 4.5 पीढ़ी का बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान तेजस अपनी श्रेणी में सबसे छोटा और हल्का लड़ाकू विमान है।
  • इसकी समग्र संरचना इसके हल्के डिजाइन में योगदान देती है, जो दुर्घटना-मुक्त उड़ान के प्रभावशाली सुरक्षा ट्रैक रिकॉर्ड के साथ मिलती है।
  • भारतीय वायुसेना ने रणनीतिक रूप से लीमा-2019, दुबई एयर शो-2021 और सिंगापुर एयर शो-2022 सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में तेजस का प्रदर्शन किया है, जिससे एयरोस्पेस प्रौद्योगिकी में भारत की शक्ति को प्रमुखता मिली ।
  • जून 2023 के प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा के दौरान भारत ने तेजस मार्क 2 फाइटर जेट्स को शक्ति देने के लिए F414 फाइटर इंजन बनाने के लिए HAL और जनरल इलेक्ट्रिक (GE) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए ।
  • तेजस मार्क 1ए के इस उन्नत संस्करण में F404 GE इंजन होगा।
  • 1980 के दशक के अंत में शुरू किए गए तेजस कार्यक्रम का लक्ष्य 2025 तक पुराने मिग-21 विमानों को बदलना है।
  • मिग-21, 1963 से ही सेवा में है,जिसकी सेवानिवृत्ति की तैयारी चल रही है, वर्तमान में वायु सेना में केवल दो परिचालन स्क्वाड्रन हैं। 
  • तेजस आधुनिकीकरण की दिशा में एक रणनीतिक बदलाव को रेखांकित करता है।

तेजस का सफर

  • वर्ष 1983 लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट प्रोजेक्ट के तहत तेजस को बनाना शुरू हुआ।
  • साइंटिस्ट डॉ. कोटा हरिनारायण और उनकी टीम ने इस स्वदेशी लड़ाकू विमान को बनाया था।
  • 4 जनवरी 2001 को पहली बार तेजस ने आसमान में उड़ान भरी।
  • वर्ष 2003 प्रधानमंत्री अटल बिहार ने इस लड़ाकू विमान को 'तेजस' नाम दिया था।
  • 2007 नौसेना के विमान पोतों के लिए तेजस फाइटर जेट बनाने की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हुई।
  • सबसे पहले 2 तेजस विमान को वायुसेना के स्क्वॉड्रन में 2016 में शामिल किया गया था।
  • तेजस के एयरफोर्स में शामिल करने की अंतिम औपचारिकता 2021 में ही पूरी की गई।
  • दिसंबर 2017 में रक्षा मंत्रालय ने HAL को 'एक्सेपटेंस ऑफ नेसेसिटी' के तहत कुल 83 विमानों का ऑर्डर दिया था।
  • 83 विमानों में से 73 तेजस मार्क 1A और 10 तेजस मार्क-1A ट्रेनर विमान हैं। इनकी कुल कीमत ₹45,696 करोड़ तय हुई।

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में 20 नवंबर 2023 को तेजस फाइटर प्लेन में उड़ान भरी।
  2. वर्ष 1985 से लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट प्रोजेक्ट के तहत तेजस को बनाना शुरू हुआ।
  3. वर्ष 2003 प्रधानमंत्री अटल बिहार ने इस लड़ाकू विमान को 'तेजस' नाम दिया था।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

(a) केवल एक

(b) केवल दो 

(c) सभी तीनों 

(d) कोई भी नहीं 

उत्तर: (a)

मुख्य परीक्षा प्रश्न: हल्के लड़ाकू विमान तेजस के रणनीतिक महत्व पर प्रकाश डालिए।

स्रोत:the hindu

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR