प्रारंभिक परीक्षा – प्रोजेक्ट कुश( Project Kusha) मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3 |
संदर्भ
भारत प्रोजेक्ट कुश के तहत वायु रक्षा प्रणाली को डिज़ाइन कर रहा है।
प्रमुख बिंदु
- प्रोजेक्ट कुश भारत का नया एयर डिफेंस सिस्टम होगा, इसके तहत डीआरडीओ लांग रेंज की सरफेस टू एयर मिसाइल (LR-SAM) तैयार कर रहा है।
- यह तीन स्तरीय प्रणाली होगी, जिसकी सबसे कम रेंज 150 किमी होगी, मध्यम रेंज 250 किमी और अधिकतम रेंज 350 किमी होगा।
- भारत के पास S-400 एयर सिस्टम है जो रूस से लिया गया है।
- डीआरडीओ का प्रोजेक्ट कुश 350 किमी दूर से दुश्मन की हरकत का पता लगा लेगा, ये इजराइल के आयरन डोम से बहुत बेहतर होगा, जिसकी रेंज महज 70 किमी है।
- इसके अलावा यह अमेरिका पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम से भी बेहतर होगा जो 110 किमी दूर से दुश्मन के हमलों को ट्रैक करता है।
एयर डिफेंस सिस्टम 2028-2029 तक तैनात होगा
- भारत का एयर डिफेंस सिस्टम 2028-2029 तक देश की सीमाओं पर तैनात करने की योजना है।
- यह दुश्मन के हमलों के साथ-साथ, दुश्मन के लड़ाकू विमान, ड्रोन, क्रूज और बैलेस्टिक मिसाइलों समेत हर हमलों को भी ट्रैक और ध्वस्त कर सकेगा।
- कुश के तैनात होने के बाद भारत उन महत्वपूर्ण देशों की सूची में शामिल हो जाएगा, जिनके पास अपना लंबी दूरी का एयर डिफेंस सिस्टम है।
- अभी भारत के पास अपना स्वदेशी वेरी-शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम है।
- भारत ने 2018 में रूस से S-400 की डील की थी, इस डील के तहत भारत ने पांच S-400, 40 हजार करोड़ रुपये में खरीदा था ।
- अब तक भारत को रूस की ओर से इसके तीन स्क्वाड्रन दिए जा चुके हैं, इनमें से ज्यादातर चीनी सीमा पर तैनात हैं।
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
- भारत प्रोजेक्ट कुश के तहत वायु रक्षा प्रणाली को डिज़ाइन कर रहा है।
- यह तीन स्तरीय प्रणाली होगी, जिसकी सबसे कम रेंज 150 किमी होगी, मध्यम रेंज 250 किमी और अधिकतम रेंज 350 किमी होगा।
- भारत का एयर डिफेंस सिस्टम 2030 तक देश की सीमाओं पर तैनात किया जाएगा है।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीनों
(d) कोई भी नहीं
उत्तर: (b)
मुख्य परीक्षा प्रश्न : प्रोजेक्ट कुश क्या है? प्रोजेक्ट कुश के महत्व की विवेचना कीजिए।
|
स्रोत: टाइम्स ऑफ इंडिया