New
July Offer: Upto 75% Discount on all UPSC & PCS Courses | Offer Valid : 5 - 12 July 2024 | Call: 9555124124

अलीगढ़ का नाम बदलकर 'हरिगढ़' करने का प्रस्ताव 

प्रारम्भिक परीक्षा – अलीगढ़ का नाम बदलकर 'हरिगढ़' करने का प्रस्ताव
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-2

संदर्भ

  • अलीगढ़ नगर निकाय ने अलीगढ़ का नाम बदलकर 'हरिगढ़' करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

harigarh

प्रमुख बिंदु

  • अलीगढ़ नगर पालिका ने शहर का नाम बदलकर 'हरिगढ़' करने का प्रस्ताव पारित किया है। यह प्रस्ताव बोर्ड बैठक में पार्षद संजय पंडित ने रखा था। 
  • इससे पहले, यह प्रस्ताव जिला पंचायत द्वारा अगस्त 2021 में अपनी पहली बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया था।

अलीगढ़ का इतिहास

  • पहले अलीगढ़ का ऐतिहासिक नाम 'कोल' या 'कोइल' था। 
  • वर्तमान में भी यहाँ पर कोल तहसील और कोल विधान सभा मौजूद हैं। 
  • एक शिया मुस्लिम सरदार मिर्ज़ा नजफ़ साहब ने यहाँ वर्ष 1740-1775 में शासन किया। 
  • इनके सैनिक सालार अफ़रसियाब खान ने पैगंबर मुहम्मद के चचेरे भाई और दामाद अली के नाम पर अलीगढ़ का नाम रखा।
  • अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव इसलिए लाया गया है क्योंकि यह स्वामी हरिदास का जन्मस्थान है, जो बाद में मथुरा में बस गए।
  • अलीगढ़ में स्वामी हरिदास के नाम पर हरिदासपुर गांव भी हैं। 
  • स्वामी हरिदास ने युवावस्था में घर छोड़ दिया और ध्यान के लिए निधिवन चले गए।
  • वह अपने गीतों के लिए जाने जाते हैं,तानसेन उनके शिष्य थे। उनके संगीत से बादशाह अकबर भी प्रभावित थे।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना 

  • वर्ष1875 में, सर सैयद अहमद खान ने अलीगढ़ में मुहम्मद एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज की स्थापना की थी जिसे अंग्रेजों द्वारा वर्ष 1920 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय बना दिया गया गया।

नाम बदलने की प्रक्रिया 

  • किसी शहरी स्थान का नाम परिवर्तित करने के लिए सबसे पहले नगर निगम के द्वारा एक प्रस्ताव पारित किया जाता है,उसके पश्चात् उसे नगर/ शहरी विकास विभाग के पास मंजूरी के लिए भेजा जाता है।
  • इस विभाग से मंजूरी मिलने के पश्चात् इस प्रस्ताव को कैबिनेट में प्रस्तुत किया जाता है, यहाँ से प्रस्ताव पास होने के पश्चात् इस संबंध में गजट अधिसूचना जारी कर नाम परिवर्तन की सूचना दे दी जाती है।
  • किसी शहर का नाम परिवर्तन करने का मूल कारण उसका सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक महत्व तथा जनभावनाओं की सर्वसम्मति है।
  • शहर का नाम बदलने के पश्चात् संबंधित रेलवे और बस स्टेशनों के नाम भी बदल दिए जाते  हैं।

उत्तर प्रदेश में अन्य शहरों एवं स्थानों के परिवर्तित नाम 

  • इलाहाबाद और फैजाबाद का नाम बदलकर क्रमश: प्रयागराज और अयोध्या कर दिया था।
  • मुगलसराय रेलवे स्टेशन को पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन, गोरखपुर के उर्दू बाजार को हिंदी बाजार, हुमायूंपुर को हनुमान नगर, मीना बाजार को माया बाजार और अलीपुर को आर्य नगर कर दिया गया।
  • इसके अतिरिक्त, झाँसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन और बनारस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर काशी रेलवे स्टेशन कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश में अन्य स्थानों के नाम परिवर्तन करने की मांग

  • ग़ाज़ीपुर को गाधिपुर, शाहजहाँपुर को शादीपुर, आज़मगढ़ को आर्य नगर और लखनऊ को लक्ष्मणपुरी की मांग की गई है।
  • इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संभल, फर्रुखाबाद, सुल्तानपुर, फिरोजाबाद, आगरा, मैनपुरी और देवबंद समेत कुछ जिलों का नाम भी परिवर्तित करने की संभावना है।  

महाराष्ट्र सरकार ने औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर, उस्मानाबाद का नाम बदलकर धाराशिव करने को मंजूरी दी है।

प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न : हाल ही में उत्तर प्रदेश के किस शहर का नाम परिवर्तन करके हरिगढ़ करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है ?

(a) आज़मगढ़

(b) शाहजहाँपुर 

(c) अलीगढ़ 

(d) ग़ाज़ीपुर

उत्तर - (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न:- किसी स्थान या शहर के नाम परिवर्तन करने की प्रक्रिया की विवेचना कीजिए।

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR