New
July Offer: Upto 75% Discount on all UPSC & PCS Courses | Offer Valid : 5 - 12 July 2024 | Call: 9555124124

श्रेष्ठता योजना (SHRESTHA Yojana)

प्रारंभिक परीक्षा- समसामयिकी, श्रेष्ठता योजना
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर- 2, केन्द्र एवं राज्यों द्वारा जनसंख्या के अति संवेदनशील वर्गों के लिये कल्याणकारी योजनाएँ

चर्चा में क्यों-

हाल ही में CBSE ने मेधावी अनुसूचित जाति छात्रों के लिए ‘आवासीय शिक्षा योजना’ (श्रेष्ठ या श्रेष्ठता) 2023-24 में शामिल होने के इच्छुक आवासीय निजी स्कूलों के लिए निर्देश जारी किए हैं।

SHRESTHA-Yojana

दिशा-निर्देश:

  • CBSC द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार-
  • पात्र स्कूलों को 12वीं कक्षा तक CBSC से संबद्ध होना चाहिए।
  • उनके पास निजी आवास होना चाहिए।
  • ऐसे स्कूलों को कम से कम 5 वर्षों से संचालित होना चाहिए। 
  • पिछले 3 वर्षों में कक्षा 10 और 12 में 75% या उससे अधिक उत्तीर्ण होना चाहिए। 
  • इन स्कूलों के पास OASIS डेटा द्वारा सत्यापित आवासीय स्थिति के साथ कक्षा 9 और 11 में संयुक्त रूप से कम से कम 10 अतिरिक्त SC छात्रों को समायोजित करने के लिए पर्याप्त बुनियादी ढांचा होना चाहिए।
  • चयनित स्कूलों को अपनी वेबसाइटों पर वर्ष-वार और ग्रेड-वार प्रवेश आँकड़े प्रदर्शित करने होंगे।

महत्वपूर्ण तथ्य- 

  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, CBSE द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के आधार पर भाग लेने वाले स्कूलों का चयन करता है।
  • प्रतिभागिता के इच्छुक विद्यालय अपनी सहमति सीधे विभाग को प्रस्तुत कर सकते हैं। 
  • एक बार मंजूरी मिलने के बाद स्कूल आवंटित छात्रों को स्वीकार करने के लिए बाध्य हैं। 
  • चयन, फंडिंग या आवंटन से संबंधित किसी भी समस्या को सीधे सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय को बताया जा सकता है।
  • योजना के तहत नामांकन कक्षा 9 और कक्षा 11 में प्रवेश करने वाले छात्रों के लिए निर्धारित है। 
  • राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) छात्रों के प्रवेश के लिए राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है।
  • इस योजना के तहत NTA प्रतिवर्ष 3,000 छात्रों का चयन करती है। 
  • छात्रों को स्कूलों का आवंटन उनकी योग्यता और प्राथमिकताओं के आधार पर वेब काउंसलिंग के माध्यम से निर्धारित किया जाता है।

  श्रेष्ठता योजना –

  • श्रेष्ठता - लक्षित क्षेत्रों में उच्च विद्यालयों में छात्रों के लिए आवासीय शिक्षा की योजना
  • SHRESHTA -Residential Education for Students in High Schools in Targeted Areas
  • इसे केंद्र सरकार द्वारा 6 दिसंबर 2021 को प्रारंभ किया गया।
  • इसका संचालन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (MoSJE) करता है
  • इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति के मेधावी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा उपलब्ध करवाई जाती है।
  • यह शिक्षा उन्हें निजी स्कूलों के माध्यम से प्रदान की जाती है।
  • इस योजना के लिए विभिन्न इलाकों का चयन किया जाता है।
  • इन इलाकों में रहने वाले अनुसूचित जाति के छात्रों को योजना का लाभ प्रदान किया जाता है।

उद्देश्य-

  • अनुसूचित जाति के छात्रों का सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के साथ उनका सामग्र विकास हो सकेगा।
  • छात्रों का बेहतर भविष्य बनाने के लिए उनको सक्षम बनाएगी।
  • कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के स्कूल छोड़ने की दर को भी नियंत्रित किया जा सकेगा।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- श्रेष्ठता योजना के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

  1. इसे प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त, 2023 को लॉन्च किया। 
  2. इसके तहत आर्थिक रूप से गरीब सभी छात्रों को निजी आवासीय स्कूलों में एडमिशन मिलता है।
  3. इसका संचालन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय करता है

उपर्युक्त में से कितना/कितने कथन सही नहीं है/हैं?

(a) केवल एक 

(b) केवल दो

(c) सभी तीनों

(d) कोई नहीं 

उत्तर- (b)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- श्रेष्ठता योजना किस अनुसूचित जाति के छात्रों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के साथ उनका सामग्र विकास कर  सकेगा। विवेचना कीजिए।

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR