New
Open Seminar - IAS Foundation Course (Pre. + Mains): Delhi, 9 Dec. 11:30 AM | Call: 9555124124

सुल्तान इब्राहिम

प्रारंभिक परीक्षा- समसामयिकी
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-2

चर्चा में क्यों-

  • 27 अक्टूबर,2023 को मलेशिया के शाही परिवारों ने सुल्तान इब्राहिम सुल्तान इस्कंदर को देश का नया नरेश चुना है।

Sultan-Ibrahim

मुख्य बिंदु-

  • सुल्तान इब्राहिम 31 जनवरी,2024 को वर्तमान नरेश अल -सुल्‍तान अब्‍दुला का स्थान लेंगे।
  • सुल्तान इब्राहिम महामहिम यांग डि-पर्टुआन एगोंग XVII के नाम से पद धारण करेंगे।
  • यांग डि-पर्टुआन एगॉन्ग या "राजाओं का राजा" एक संवैधानिक सम्राट है।
  • मलेशिया में देश के नौ शाही परिवार पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए बारी-बारी से  नये नरेश का चुनाव करते हैं।
  • यह व्यवस्था 1957 में ब्रिटेन से आजादी के बाद से लागू है। 
  • निवर्तमान नरेश सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह, 2019 में सिंहासन पर बैठे थे।
  • सुल्तान इब्राहिम मलेशिया के 17 वें नरेश हैं।
  • ये दक्षिणी राज्य जोहोर के सुल्तान हैं।
  • इससे पूर्व 39 साल पहले जोहोर नरेश बना था, जब इब्राहिम के पिता सुल्तान इस्कंदर को 1984 में मलेशिया का आठवां नरेश चुना गया था।

मलेशिया में शासन पद्धति-

  • मलेशिया में संवैधानिक राजतंत्र है, जहां नरेश सरकार के अधिकृत प्रमुख के रूप में काम करते हैं।
  • नरेश इस्लाम के प्रमुख और उसके सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ के रूप में भी कार्य करते हैं।
  • संघीय संविधान राजा को केवल कुछ विवेकाधीन शक्तियाँ प्रदान करता है।
  • नरेश को दोषी व्यक्तियों को क्षमा करने का भी अधिकार है। 
  • नरेश को प्रधानमंत्री और कैबिनेट की सलाह पर कार्य करना होता है।
  • नरेश संसदीय बहुमत प्राप्त सांसद को प्रधान मंत्री नियुक्त करता है, किंतु इस शक्ति का उपयोग वर्ष 2020 तक कभी नहीं किया गया, क्योंकि प्रधानमंत्री को सामान्यतः चुनाव के माध्यम से चुना जाता है।
  • नरेश अल-सुल्तान ने इस शक्ति का प्रयोग यूनाइटेड मलय नेशनल ऑर्गनाइजेशन (यूएमएनओ) की हार से उत्पन्न राजनीतिक अस्थिरता की अवधि के दौरान किया था, जिसने आजादी के बाद से 2018 तक मलेशिया पर निर्बाध रूप से शासन किया था।
  • नरेश अल-सुल्तान अब्दुल्ला ने देश के पिछले तीन प्रधानमंत्रियों को चुनने के लिए राजा की विवेकाधीन शक्तियों का उपयोग किया है, क्योंकि 2022 में चुनाव के बाद से किसी भी पार्टी ने संसदीय बहुमत हासिल नहीं किया था।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- सुल्तान इब्राहिम के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

  1. सुल्तान इब्राहिम को मलेशिया का 17 वां नरेश चुना गया है।
  2. सुल्तान इब्राहिम दक्षिणी राज्य जोहोर के सुल्तान हैं।
  3. सुल्तान इब्राहिम ने अपने पिता सुल्तान इस्कंदर का स्थान लिया है।

उपर्युक्त में से कितना/कितने कथन सही है/हैं?

(a) केवल एक

(b) केवल दो

(c) सभी तीनों

(d) कोई नहीं

उत्तर- (b)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- मलेशिया की शासन पद्धति को स्पष्ट करें। यहाँ के राजा का चयन किस प्रकार होता है?

स्रोत- Indian Express

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X