प्रारंभिक परीक्षा – सूरत डायमंड बोर्स (Surat Diamond Bourse) मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-3 |
चर्चा में क्यों
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 दिसंबर, 2023 को दुनिया के सबसे बड़े कार्यालय भवन- सूरत डायमंड बोर्स (SDB) का उद्घाटन किया।
प्रमुख बिंदु
- सूरत डायमंड बोर्स (SDB) दुनिया की सबसे बड़ी इंटरकनेक्टेड और अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन से बड़ी ऑफिस बिल्डिंग है।
- यह इमारत 15 मंजिला है एवं 35 एकड़ भूमि में फैली हुई है और इसमें नौ आयताकार संरचनाएं बनी हैं। जो एक केंद्र से आपस में जुड़ी हैं।
- नवनिर्मित सूरत डायमंड बोर्स में 65,000 से अधिक हीरा पेशेवर एक साथ काम कर सकेंगे।
- सूरत डायमंड बोर्स में 4500 से ज्यादा ऑफिस हैं।
- इस बिल्डिंग को 3,500 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है।
- गौरतलब है कि सूरत को विश्व की रत्न राजधानी के रूप में जाना जाता है, जहां दुनिया के 90% हीरे तराशे जाते हैं।
- सूरत दुनिया के 92% नेचुरल डायमंड की मैन्युफैक्चरिंग करता है।
- इस बिल्डिंग का कंस्ट्रक्शन फरवरी 2015 में शुरु हुआ था और अप्रैल 2022 में इसका काम पूरा हुआ।
- एक अंतरराष्ट्रीय डिजाइन प्रतियोगिता के बाद भारतीय आर्किटेक्ट कंपनी मॉर्फोजेनेसिस (Morphogenesis) ने इस इमारत का डिजाइन तैयार किया था।
- SDB को सूरत की डायमंड इंडस्ट्री ने मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग दोनों के लिए वन-स्टॉप हब के रूप में स्थापित किया है।
- इस बिल्डिंग का नाम अगस्त 2023 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था।
- यह इमारत 35.54 एकड़ में फैली है, जिसका बिल्ड अप एरिया 67 लाख स्क्वायर फीट है।
- इस इमारत को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (IGBC) से प्लैटिनम रैंकिंग मिली है।
- SDB एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन है, जिसे कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 8 के तहत बनाया गया है।
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 दिसंबर, 2023 को दुनिया के सबसे बड़े कार्यालय भवन- सूरत डायमंड बोर्स(SDB) का उद्घाटन किया।
- सूरत डायमंड बोर्स (SDB) दुनिया की सबसे बड़ी इंटरकनेक्टेड और अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन से बड़ी ऑफिस बिल्डिंग है।
- सूरत दुनिया के 92% नेचुरल डायमंड की मैन्युफैक्चरिंग करता है।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीनों
(d) कोई भी नहीं
उत्तर: (c)
मुख्य परीक्षा प्रश्न: – सूरत डायमंड बोर्स क्या है? सूरत डायमंड बोर्स के प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।
|
स्रोत: the hindu