New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

पश्चिमी सिडनी विश्वविद्यालय का बेंगलुरु में परिसर

प्रारंभिक परीक्षा- पश्चिमी सिडनी विश्वविद्यालय, डीकिन यूनिवर्सिटी, वोलोंगोंग यूनिवर्सिटी
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-2

संदर्भ-

  • ऑस्ट्रेलियाई शिक्षा मंत्री जेसन क्लेयर वर्तमान में छह कुलपतियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत की यात्रा पर हैं। उन्होंने पश्चिमी सिडनी विश्वविद्यालय बेंगलुरु में परिसर स्थापित करने की बात कही।

Western-sydney-university

मुख्य बिंदु-

  • 6 अक्टूबर,2023 को फ्लिंडर्स यूनिवर्सिटी, ग्रिफ़िथ यूनिवर्सिटी, जेम्स कुक यूनिवर्सिटी, ला ट्रोब यूनिवर्सिटी, कैनबरा यूनिवर्सिटी और वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के बीच भारतीय विश्वविद्यालयों के साथ छह समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए ताकि भारत में डिग्री वितरण के लिए एक कंसोर्टियम दृष्टिकोण की संभावना का पता लगाया जा सके और भारतीय छात्रों के लिए ऑस्ट्रेलियाई उच्च शिक्षा तक पहुंच का विस्तार किया जा सके।
  • वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी (WSU) वैश्विक स्तर पर 375वें स्थान पर है।
  • डीकिन यूनिवर्सिटी और वोलोंगोंग यूनिवर्सिटी के बाद यह भारत में कैंपस स्थापित करने वाली तीसरी ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटी होगी।
  • डीकिन यूनिवर्सिटी और वोलोंगोंग यूनिवर्सिटी ने गुजरात के गिफ्ट सिटी में एक अंतरराष्ट्रीय शाखा परिसर स्थापित करने की अनुमति के लिए ‘अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण’ (IFSCA) को आवेदन किया था।
  • दोनों विश्वविद्यालयों के परिसरों को IFSCA द्वारा पारित 'अंतर्राष्ट्रीय शाखा परिसर और अपतटीय शिक्षा केंद्र विनियम, 2022 की स्थापना और संचालन' द्वारा शासित किया जाएगा, जो GIFT सिटी के लिए नियामक निकाय के रूप में कार्य करता है। 
  • डीकिन और वोलोंगोंग यूनिवर्सिटी के परिसर जून,2024 तक चालू हो जाएंगे।
  • शैक्षणिक सत्र जून,2024 से प्रत्येक पाठ्यक्रम में 60 छात्रों के प्रवेश के साथ डीकिन यूनिवर्सिटी गिफ्ट सिटी के परिसर में छात्रों को दो स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की शिक्षा देगी - साइबर सुरक्षा में मास्टर (पेशेवर) और बिजनेस एनालिटिक्स में मास्टर डिग्री।
  • गिफ्ट सिटी के बाहर कैंपस स्थापित करने वाले विदेशी विश्वविद्यालय ‘विश्वविद्यालय अनुदान आयोग’ के नियमों द्वारा शासित होंगे, जो अक्टूबर,2023 में पारित किए गए थे। 
  • सूत्रों के मुताबिक, यूजीसी ने अभी तक अपने नियम सार्वजनिक नहीं किए हैं क्योंकि वह भारत में प्रवेश के इच्छुक विदेशी विश्वविद्यालयों के लिए एक ऑनलाइन आवेदन पोर्टल तैयार कर रहा है। यूजीसी अपने नियमों की घोषणा के साथ ही इस पोर्टल को लॉन्च करने पर कार्य कर रहा है।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- पश्चिमी सिडनी विश्वविद्यालय के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

  1. इस विश्विद्यालय की योजना गांधीनगर(गुजरात) में एक कैम्पस स्थापित करने की योजना है।
  2. यह भारत में अपना कैम्पस स्थापित करने वाला पहला आस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालय है।

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।

(a) केवल 1

(b) केवल  2

 (c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही दो

उत्तर- (d)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- भारत में गिफ्ट सिटी एवं गिफ्ट सिटी के बाहर कैंपस स्थापित करने वाले विदेशी विश्वविद्यालयों को किन नियमों के अंतर्गत संचालित किया जाता है? विवेचना कीजिए।

 स्रोत- indian express

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR