New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

विंडफ़ाल टैक्स में कटौती

प्रारम्भिक परीक्षा – विंडफ़ाल टैक्स
मुख्य परीक्षा : सामान्य अध्ययन प्रश्नप्रत्र 3 – संसाधनों को जुटाने, प्रगति, विकास तथा रोज़गार से संबंधित विषय

सन्दर्भ 

  • हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोलियम उत्पादों पर लगने वाले विंडफ़ाल टैक्स में कटौती कर दी गयी। 

महत्वपूर्ण तथ्य 

  • विंडफॉल लेवी की अपनी नवीनतम आवधिक समीक्षा में, केंद्र सरकार ने 4 अप्रैल 2023 से डीजल के निर्यात पर लगने वाले विंडफ़ाल टैक्स को एक रुपये प्रति लीटर से घटाकर 0.50 रुपये प्रति लीटर कर दिया। 
  • एविएशन टर्बाइन फ्यूल और पेट्रोल पर विंडफ़ाल टैक्स को पहले ही शून्य कर दिया गया था। 
  • घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल (क्रूड) पर लगाए जा रहे विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (SAED) को भी 3,500 प्रति टन से घटाकर शून्य कर दिया गया।
  • केंद्र सरकार द्वारा 1 जुलाई, 2022 से पेट्रोलियम उत्पादों पर विंडफॉल टैक्स लगाया था। 

विंडफ़ाल टैक्स

windfall-tax

  • विंडफॉल टैक्स, ऐसी कंपनियों या इंडस्ट्री पर लगाया जाता है, जिन्हें किसी विशेष परिस्थितियों में अत्याधिक लाभ होता है। 
  • जब कोई कंपनी किसी ऐसी परिस्थितियों से लाभान्वित होती है जिसके लिए वे जिम्मेदार नहीं होते हैं, तो जो वित्तीय लाभ होता है उसे अप्रत्याशित लाभ कहा जाता है।
  • सरकारें, इस तरह के लाभ पर टैक्स की सामान्य दरों के ऊपर वन-टाइम टैक्स लगाती हैं, जिसे विंडफॉल टैक्स कहा जाता है।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR