New
July Offer: Upto 75% Discount on all UPSC & PCS Courses | Offer Valid : 5 - 12 July 2024 | Call: 9555124124

ACE2 एंज़ाइम (ACE2 Enzyme)

ACE2 (Angiotensin–Converting Enzyme 2) रक्त में पाया जाने वाला एक एंज़ाइम/प्रोटीन है। यह एंज़ाइम मुख्यतः फेफड़ों, हृदय, किडनी तथा रुधिर धमनियों से घिरे ऊतकों में पाया जाता है।

  • यूरोपियन हर्ट जर्नल में प्रकाशित शोध के मुताबिक, मानव रक्त में विद्यमान ACE2 एंज़ाइम कोरोना वायरस (Sars–CoV2) को मानव कोशिकाओं में प्रवेश करने में मदद करता है।
  • शोध में पाया गया कि महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों के शरीर में ACE2 एंज़ाइम का उच्च स्तर पाया जाता है। अतः पुरुषों में महिलाओं की अपेक्षा कोविड-19 से मरने की सम्भावना काफी अधिक है
  • वस्तुतः ACE2 कोशिकाओं की सतह पर एक ग्राही (Receptor) के रूप में उपस्थित रहता है, जो कोरोना वायरस के साथ संयोजित होकर उसे स्वस्थ कोशिकाओं में प्रवेश कर उन्हें संक्रमित करने में मदद करता है। ध्यातव्य है कि कोरोना वायरस मुख्यतः श्वसन तंत्र को बुरी तरह से प्रभावित करता है, जबकि ACE2 एंज़ाइम सर्वाधिक फेफड़ों में ही पाया जाता है।
  • यद्यपि, इस शोध में प्लाज़्मा (रक्त) में ACE2 एंज़ाइम की उपस्थिति का ही अध्ययन किया गया, अतः फेफड़ों के ऊतकों पर इसके प्रभाव के संदर्भ में कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR