New
July Offer: Upto 75% Discount on all UPSC & PCS Courses | Offer Valid : 5 - 12 July 2024 | Call: 9555124124

आज़ाद पट्टन जल-विद्युत परियोजना (Azad Pattan Hydroelectric Power Project)

हाल ही में, पाकिस्तान और चीन ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के तहत पी.ओ.के. के सुधनोती (Sudhnoti) ज़िले में झेलम नदी पर 700 मेगावाट की 'आज़ाद पट्टन जल-विद्युत परियोजना' के लिये समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।

  • सुधनोती पाक-अधिकृत कश्मीर तथा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रावलपिंडी ज़िले की सीमा पर अवस्थित है।
  • यह परियोजना एक प्रकार की रन-ऑफ-द-रिवर परियोजना है। रन-ऑफ-द-रिवर परियोजना में नदियों के जल प्रवाह में बिना कोई बाधा डाले प्रवाहित जल से जल-विद्युत का उत्पादन किया जाता है।
  • आज़ाद पट्टन परियोजना झेलम नदी की पाँच जलविद्युत परियोजनाओं में से एक है। महल, कोहाला और चकोठी हट्टियन परियोजनाएँ आज़ाद पट्टन से झेलम नदी के उपरिप्रवाह (Upstream) पर स्थित है, जबकि करोट नदी के अनुप्रवाह (Downstream) पर स्थित है। कोहाला और आज़ाद पट्टन की तरह, करोट को भी सी.पी.ई.सी. के तहत विकसित किया जा रहा है।
  • ध्यातव्य है कि मुज़फ्फराबाद के पास स्थित 1,124 मेगावाट की ‘कोहाला जलविद्युत परियोजना’ पी.ओ.के. में चीन द्वारा किये गए सबसे बड़े निवेशों में से एक है।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR