New
July Offer: Upto 75% Discount on all UPSC & PCS Courses | Offer Valid : 5 - 12 July 2024 | Call: 9555124124

गरीब कल्याण रोज़गार अभियान (Garib Kalyan Rozgar Abhiyaan)

‘गरीब कल्याण रोज़गार अभियान’ की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 जून, 2020 को बिहार के खगड़िया जिले से की गई। इसके अंतर्गत, प्रवासी कामगारों को उनकी रुचि व कौशल के अनुसार गाँवों में रोज़गार व आजीविका के साधन उपलब्ध कराने के लिये 25 प्रकार के कार्यों को चुना गया है।

  • ये 25 कार्य या परियोजनाएँ गाँवों को आधुनिक बनाने हेतु ग्रामीण आवास, वृक्षारोपण, पेयजल (जल जीवन मिशन), पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, फाइबर केबल (भारतनेट) सहित ग्रामीण मंडियों व सड़कों तथा मवेशी आश्रय स्थल व आंगनबाड़ी जैसी अन्य आधारभूत संरचनाओं से सम्बंधित हैं।
  • मिशन मोड में 125 दिनों तक चलने वाले इस अभियान के लिये ₹ 50,000 करोड़ की राशि निर्धारित की गई है। इस अभियान के अंतर्गत 6 राज्यों, यथा- बिहार (32 जिले), उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा व झारखंड (3 जिले) के 116 जिलों को शामिल किया गया है।
  • यह अभियान 12 मंत्रालयों/विभागों का एक समन्वित प्रयास है, जिसमें ग्रामीण विकास, सड़क परिवहन व राजमार्ग, पेयजल व स्वच्छता, रेलवे, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस, नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा, दूरसंचार और कृषि मंत्रालय तथा पंचायती राज, खदान, पर्यावरण और सीमा सड़क विभाग इत्यादि शामिल हैं।
  • इसमें प्रधानमंत्री आवास, ग्राम सड़क, जल जीवन और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क जैसी योजनाओं को शामिल किया जाएगा। केंद्र व राज्य सरकार स्वयं इस योजना के लिये प्रवासी मज़दूरों का चयन करेंगी।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR