New
July Offer: Upto 75% Discount on all UPSC & PCS Courses | Offer Valid : 5 - 12 July 2024 | Call: 9555124124

क़ुर्ज़रबेट स्कीम (Kurzarbeit Scheme)

कोरोना वायरस (COVID 19) के बढ़ते प्रकोप के चलते लगभग सभी तरह के कारोबार ठप पड़ गए हैं। ऐसे में, कर्मचारियों को हो रहे नुकसान की भरपाई हेतु, सरकारें कई कदम उठा रही हैं। इन्हीं में चर्चित है, जर्मनी की कुर्ज़रबेट स्कीम।

  • जर्मन भाषा में कुर्ज़रबेट का शाब्दिक अर्थ है- अल्प कार्य (Short work)। दरअसल, आर्थिक संकट की स्थिति में कम्पनियाँ या तो कर्मचारियों के कार्य के घण्टे कम कर देती हैं (ताकि भुगतान भी कम किया जा सके) या फिर उन्हें घर भेज देती हैं (ताकि भुगतान ही न करना पड़े)।
  • कुर्ज़रबेट स्कीम के तहत, सरकार कम्पनी द्वारा कार्य के घण्टों में की गई कमी की वजह से कर्मचारियों को होने वाली आर्थिक क्षति की भरपाई हेतु आर्थिक भत्ता देती है।
  • वस्तुतः इस योजना की शुरुआत 20वीं सदी के शुरुआती चरण में, प्रथम विश्वयुद्ध से पूर्व हुई थी; बाद में वर्ष 2008 की वैश्विक आर्थिक मंदी में इसे पुनः लागू किया गया था।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR