New
July Offer: Upto 75% Discount on all UPSC & PCS Courses | Offer Valid : 5 - 12 July 2024 | Call: 9555124124

मेघालय समन्वित परिवहन परियोजना MEGHALAYA INTEGRATED TRANSPORT PROJECT (MITP)

  • हाल ही में, भारत सरकार, मेघालय सरकार और विश्व बैंक (इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट) ने मेघालय में परिवहन क्षेत्र के आधुनिकीकरण और सुधार के लिये 120 मिलियन डॉलर की परियोजना पर हस्ताक्षर किये। इस ऋण की परिपक्वता अवधि 14 वर्ष होगी, जिसकी अनुग्रह अवधि (Grace Period) 6 वर्ष है।
  • यह परियोजना मेघालय को पर्यटन और उच्च मूल्य वाले कृषि उद्योगों के विकास में मदद करेगी। इसके तहत प्रामाणिक, सुरक्षित, जलवायु अनुकूल और प्रकृति आधारित समाधानों का उपयोग करते हुए लगभग 300 किमी. लम्बे सड़क नेटवर्क का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, पूर्व निर्मित पुलों का नवीनीकरण भी किया जाएगा, जो राज्य के आर्थिक विकास के लिये महत्त्वपूर्ण है।
  • ध्यातव्य है कि मेघालय में दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र तथा चरम जलवायु परिस्थितियाँ परिवहन विकास के लिये बड़ी चुनौती हैं। राज्य की 5,362 बस्तियों में से लगभग आधे में अभी भी परिवहन कनेक्टिविटी का अभाव है।
  • इस परियोजना द्वारा राज्य में ज़रूरी परिवहन कनेक्टिविटी मिलने के साथ-साथ बांग्लादेश, भूटान, भारत और नेपाल कॉरिडोर के माध्यम से मेघालय, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिये एक प्रमुख सम्पर्क केंद्र के रूप में स्थापित हो सकेगा।
  • यह परियोजना कोविड-19 महामारी के कारण प्रभावित विकास गतिविधियों को पुनर्जीवित करने और बढ़ावा देने के लिये राज्य सरकार के ‘रीस्टार्ट मेघालय मिशन’ (अगस्त 2020 में प्रारम्भ) का भी समर्थन करेगी। यह परिवहन सेवाओं को बहाल करने के साथ ही लगभग 8 मिलियन व्यक्ति दिवस (8 Million Person Days) का प्रत्यक्ष रोज़गार उत्पन्न करने में मदद करेगी।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR