New
July Offer: Upto 75% Discount on all UPSC & PCS Courses | Offer Valid : 5 - 12 July 2024 | Call: 9555124124

न्यू शेफर्ड रॉकेट प्रणाली (New Shephard Rocket System)

  • न्यू शेफर्ड रॉकेट प्रणाली एक उप-कक्षीय रॉकेट प्रणाली है जिसे अंतरिक्ष यात्रियों तथा अनुसंधान पेलोड को अंतरिक्ष में ले जाने के लिये डिज़ाइन किया गया है। इसका नाम बुद्ध ग्रह पर जाने वाले प्रथम अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री एलन शेफर्ड के नाम पर रखा गया है।
  • यह पुन:प्रयोज्य (Reusable), ऊर्ध्वाधर टेकऑफ और ऊर्ध्वाधर लैंडिंग स्पेस वाहन है। इस रॉकेट प्रणाली में कैप्सूल (केबिन) और बूस्टर (रॉकेट) दो भाग हैं। बूस्टर से अलग होकर कैप्सूल अंतरिक्ष में गिरने के पश्चात् पैराशूट की मदद से पृथ्वी पर वापस आ जाता है, जबकि बूस्टर पृथ्वी पर स्वायत्त रूप से नियंत्रित ऊर्ध्वाधर लैंडिंग करता है।
  • यह कैप्सूल 6 अंतरिक्ष यात्रियों को पृथ्वी से 100 किमी. ऊपर ले जाकर माइक्रोग्रैविटी का अनुभव कराने तथा 100 किग्रा. के अनुसंधान पेलोड को कर्मन लाइन (Karman line) तक ले जाने में सक्षम है। इसका उद्देश्य शैक्षिक अनुसंधान, कॉर्पोरेट प्रौद्योगिकी विकास एवं उद्यमशीलता के लिये आसान व लागत प्रभावी पहुँच प्रदान करना है।
  • इसका विकास अमेज़न की अंतरिक्ष कम्पनी 'ब्लू ओरिजिन' द्वारा किया गया है। ध्यातव्य है कि 'ब्लू ओरिजिन' उन दस कम्पनियों में से एक है, जिन्हें वर्ष 2018 में नासा के चंद्र व मंगल मिशनों के लिये अंतरिक्ष-आधारित संसाधनों को एकत्रित, संसाधित तथा उपयोग करने के लिये और अग्रिम प्रौद्योगिकियों के अध्ययन व संचालन हेतु चुना गया था।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR