New
July Offer: Upto 75% Discount on all UPSC & PCS Courses | Offer Valid : 5 - 12 July 2024 | Call: 9555124124

निपाह वायरस (Nipah Virus)

केरल ने निपाह वायरस के कारण होने वाली मौतों के बाद राज्य के कोझिकोड जिले में अलर्ट जारी कर दिया है।

निपाह वायरस-

  • WHO के अनुसार- निपाह वायरस तेजी से उभरता ज़ूनोटिक वायरस है।
  • टेरोपोडिडे परिवार के चमगादड़ निपाह वायरस के प्राकृतिक मेजबान हैं।
  • हेंड्रा वायरस से निकटता से संबंधित है।
  • दूषित भोजन के माध्यम से या सीधे एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी फैल सकता है। 
  • इसका पहला केस 1998 में मलेशिया के कम्पंग सुंगाई निपाह से पता चला था।
  • लक्षण- बुखार,उल्टी, गले में खराश, सिरदर्द, मानसिक भ्रम, कोमा आदि।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR