New
July Offer: Upto 75% Discount on all UPSC & PCS Courses | Offer Valid : 5 - 12 July 2024 | Call: 9555124124

समृद्ध पहल (SMRIDH Initiative)

  • अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग तथा यू.एस. एजेंसी फ़ॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) ने ‘नवाचारी स्वास्थ्य-देखभाल वितरण के लिये बाजारों और संसाधनों तक सतत पहुँच’ (Sustainable Access to Markets and Resources for Innovative Delivery of Healthcare : SMRIDH) पहल के तहत एक नई साझेदारी की घोषणा की है।
  • यह टियर-2 और टियर-3 शहरों तथा ग्रामीण और जनजातीय क्षेत्रों में वंचित आबादी के लिये सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल तक पहुँच में सुधार करेगी।
  • वर्ष 2020 में यू.एस.ए.आई.डी., आईपीई ग्लोबल (IPE Global), और भारत सरकार, अकादमिक और निजी क्षेत्र के विभिन्न हितधारकों ने नवाचारी समृद्ध मिश्रित वित्त सुविधा को विकसित किया था।
  • इसका उद्देश्य बाजार-आधारित स्वास्थ्य समाधान बनाने तथा इसे तेजी से बढ़ावा देने के लिये वाणिज्यिक पूंजी के साथ सार्वजनिक और परोपकारी निधियों को संयोजित करना था।
  • नई साझेदारी, वंचित आबादी तक पहुँचने के लिये समृद्ध पहल के प्रयासों को बढ़ाएगी तथा नवाचार और उद्यमिता में अटल नवाचार मिशन की विशेषज्ञता का लाभ उठाएगी।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR