(केस स्टडी)
हाल ही में आपको राज्य ‘X’ का गृह सचिव नियुक्त किया गया है। यहाँ विगत वर्षों में वन अधिकारों को लेकर जनजातियों, आदिवासियों एवं दलितों की भूमि के ज़बरन अधिग्रहण, दुर्व्यवहार, सामाजिक बहिष्कार एवं भेदभाव की कई घटनाएँ देखी गई हैं। इन घटनाओं के विरोध में बड़ी संख्या में लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन किये जा रहे हैं, जिनके चलते उत्पन्न हुए सामाजिक तनाव को सामान्य करने के लिये प्रशासन द्वारा राज्य के कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में धारा-144 लगा दी गई है। इन संवेदनशील समूहों के अधिकारों की सुरक्षा के लिये समय-समय पर संसद द्वारा कानून पारित किये गए हैं। इसके बावजूद इन समूहों के प्रति अपराधों की संख्या में वृद्धि हो रही है। पीड़ित समूहों ने अपने अधिकारों की सुरक्षा के लिये विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर देशव्यापी बंद का आह्वान किया है। आंदोलन एवं बंद से अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव तो पड़ता ही है, साथ ही आम जन-जीवन भी प्रभावित होता है। इन सभी स्थितियों से निपटने के संदर्भ में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के गृह सचिवों से सुझाव मांगे हैं।
उपरोक्त स्थिति के संदर्भ में :
(1) एक गृह सचिव के रूप में उपर्युक्त स्थितियों के आलोक में आपके पास क्या-क्या विकल्प/उपाय उपलब्ध हैं?
(2) अपने सुझावों को विधिवित क्रियान्वित करने के संदर्भ में रणनीति स्पष्ट कीजिये।
16-Oct-2021 | GS Paper - 4
(केस स्टडी )
आप एक ज़िलें में नवनियुक्त ज़िलाधिकारी हैं। आपको पता चलता है कि ज़िलें में चल रहे बड़े सार्वजनिक विकास कार्यक्रम ‘प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना’ (PMGSY) में व्यापक अनियमितताएँ हो रहीं हैं। कैग (CAG) के एक सर्वे से पता चला है कि योजना के तहत अधिक राशि आवंटित की गई और अधिक महँगी सड़कों का निर्माण किया गया, जबकि कई सड़कें गुम हो गई हैं। इसी रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सड़कों के बारें में अधिकांश ग्रामीणों को जानकारी ही नहीं है। ग्रामीणों ने ख़राब निर्माण सामग्री द्वारा सड़क निर्माणकर्ता के ख़िलाफ़ शिकायत करने की कोशिश की, तो उन्हें शारीरिक क्षति पहुँचाने की धमकी दी गई। सड़क परियोजना से संबंधित इंजीनियर पर कई बार जानलेवा हमला भी हो चुका है। सड़क निर्माण का ठेका एक मंत्री के भाई की निर्माण कंपनी के पास है, जिनका उस ज़िले में व्यापक जनाधार है। इन अनियमितताओं की जाँच के विषय पर पिछले ज़िलाधिकारी के ख़िलाफ़ मंत्री के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रायोजित कई बड़े विरोध प्रदर्शन किये गए थे और उनका तबादला भी कर दिया गया था।
उक्त परिस्थतियों के आलोक में निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
12-Oct-2021 | GS Paper - 4
Our support team will be happy to assist you!