भारत की जटिल भौगोलिक सीमओं के कारण अवैध आव्रजन एक सामान्य परिघटना हो गई है, जो कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये गंभीर चुनौती है। ऐसे में 'विदेशी नागरिक न्यायाधिकरण' की भूमिका का उल्लेख करते हुए इसके गठन से संबंधित आदेश में किये गए परिवर्तन तथा उसके प्रभावों का आकलन कीजिये।