अभिवृत्ति एक महत्त्वपूर्ण घटक है, जो मानव के विकास में निवेश (इनपुट) का काम करता है। ऐसी उपयुक्त अभिवृत्ति का विकास कैसे करें, जो एक लोक सेवक के लिये आवश्यक है?
21-Oct-2023 | GS Paper - 4
अभिवृत्ति एक महत्त्वपूर्ण घटक है, जो मानव के विकास में निवेश (इनपुट) का काम करता है। ऐसी उपयुक्त अभिवृत्ति का विकास कैसे करें, जो एक लोक सेवक के लिये आवश्यक है?
21-Oct-2023 | GS Paper - 4
इस प्रश्न को खण्डों में बाँट लें-
भूमिका:
भूमिका में प्रश्न के सभी खंड सम्मिलित हों; जैसे- जगत के किसी भी भौतिक या मानसिक विषय के प्रति सकारात्मक एवं नकारात्मक रुझान को अभिवृत्ति कहते हैं, जिसका किसी व्यक्ति की सफलता में महत्त्वपूर्ण योगदान होता है। बहुआयामी दृष्टिकोण के लिए लोक सेवक में संतुलित एवं सकारात्मक अभिवृत्ति आवश्यक होती है।
मुख्य भाग:
निष्कर्ष:
वैयक्तिक एवं सामाजिक हित में अभिवृत्ति के महत्त्व पर जोर देते हुए प्रभावी निष्कर्ष लिखें; जैसे- लोकसेवक की लोकहित में अभिवृत्ति कल्याणकारी भारत के संवैधानिक आदर्शों को पूरा करने में सहायक होती है।
Our support team will be happy to assist you!