मशीनीकरण, रसायनीकरण और कृत्रिमता से औद्योगिक आपदाओं की आवृत्ति में निरंतर वृद्धि हुई है। इन आपदाओं के न्यूनीकरण हेतु किये गए प्रयास वर्तमान में कितने कारगर है? समीक्षा कीजिये। साथ ही, ‘राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना, 2019’ में इसके लिये किये गए प्रावधानों की चर्चा कीजिये।