New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

Sanskriti Mains Mission

(केस स्टडी)

हाल ही में आपको राज्य ‘X’ का गृह सचिव नियुक्त किया गया है। यहाँ विगत वर्षों में वन अधिकारों को लेकर जनजातियों, आदिवासियों एवं दलितों की भूमि के ज़बरन अधिग्रहण, दुर्व्यवहार, सामाजिक बहिष्कार एवं भेदभाव की कई घटनाएँ देखी गई हैं। इन घटनाओं के विरोध में बड़ी संख्या में लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन किये जा रहे हैं, जिनके चलते उत्पन्न हुए सामाजिक तनाव को सामान्य करने के लिये प्रशासन द्वारा राज्य के कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में धारा-144 लगा दी गई है। इन संवेदनशील समूहों के अधिकारों की सुरक्षा के लिये समय-समय पर संसद द्वारा कानून पारित किये गए हैं। इसके बावजूद इन समूहों के प्रति अपराधों की संख्या में वृद्धि हो रही है। पीड़ित समूहों ने अपने अधिकारों की सुरक्षा के लिये विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर देशव्यापी बंद का आह्वान किया है। आंदोलन एवं बंद से अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव तो पड़ता ही है, साथ ही आम जन-जीवन भी प्रभावित होता है। इन सभी स्थितियों से निपटने के संदर्भ में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के गृह सचिवों से सुझाव मांगे हैं।

उपरोक्त स्थिति के संदर्भ में :

(1) एक गृह सचिव के रूप में उपर्युक्त स्थितियों के आलोक में आपके पास क्या-क्या विकल्प/उपाय उपलब्ध हैं?
(2) अपने सुझावों को विधिवित क्रियान्वित करने के संदर्भ में रणनीति स्पष्ट कीजिये।

16-Oct-2021 | GS Paper - 4

(केस स्टडी )

आप एक ज़िलें में नवनियुक्त ज़िलाधिकारी हैं। आपको पता चलता है कि ज़िलें में चल रहे बड़े सार्वजनिक विकास कार्यक्रम ‘प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना’ (PMGSY) में व्यापक अनियमितताएँ हो रहीं हैं। कैग (CAG) के एक सर्वे से पता चला है कि योजना के तहत अधिक राशि आवंटित की गई और अधिक महँगी सड़कों का निर्माण किया गया, जबकि कई सड़कें गुम हो गई हैं। इसी रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सड़कों के बारें में अधिकांश ग्रामीणों को जानकारी ही नहीं है। ग्रामीणों ने ख़राब निर्माण सामग्री द्वारा सड़क निर्माणकर्ता के ख़िलाफ़ शिकायत करने की कोशिश की, तो उन्हें शारीरिक क्षति पहुँचाने की धमकी दी गई। सड़क परियोजना से संबंधित इंजीनियर पर कई बार जानलेवा हमला भी हो चुका है। सड़क निर्माण का ठेका एक मंत्री के भाई की निर्माण कंपनी के पास है, जिनका उस ज़िले में व्यापक जनाधार है। इन अनियमितताओं की जाँच के विषय पर पिछले ज़िलाधिकारी के ख़िलाफ़ मंत्री के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रायोजित कई बड़े विरोध प्रदर्शन किये गए थे और उनका तबादला भी कर दिया गया था।

उक्त परिस्थतियों के आलोक में निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये-

  1. आपके समक्ष कौन-कौन से मुद्दे उपस्थित हैं?
  2. इन मुद्दों का समाधान करने के लिये किन-किन मूल्यों (Values)  की आवश्कयता होगी? (250 शब्द)

12-Oct-2021 | GS Paper - 4

केस स्टडी

भारत सरकार के विदेश मामलों के विभाग में सचिव पद पर आपकी नियुक्ति हुई है। नियुक्ति के कुछ दिनों पश्चात् ही यह खबर आती है कि एक पड़ोसी देश में आंतरिक हालात सामान्य नहीं हैं। आंतरिक स्थिति बिगड़ने से असहिष्णु और शांति-विरोधी दल ने उस देश की सत्ता पर अधिकार कर लिया है। सत्ताधारी दल से जुड़े लोग न केवल वहाँ पढ़ रहे भारतीय विद्यार्थियों के साथ बुरा व्यवहार कर रहे हैं, बल्कि उस देश के धर्म, समुदाय और क्षेत्र विशेष से संबंधित नागरिकों को भी निशाना बना रहे हैं। ऐसे में, तत्कालीन परिस्थितियों को देखते हुए उस देश के पीड़ित नागरिक भारतीय नागरिकता प्राप्त करना चाहते हैं। भारतीय विद्यार्थी जल्द से जल्द स्वदेश लौटने की माँग कर रहे हैं। वहीं, भारत में कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए मानव स्वास्थ्य की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाना आवश्यक है। आपकी कर्तव्यनिष्ठा और चुनौतियों से निपटने की क्षमता को देखते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने आपसे उक्त मुद्दों को हल करने और पड़ोसी देश की सत्ता में आए नए दल को स्वीकृति प्रदान किये जाने के संबंध में आपसे सुझाव माँगे हैं। इसके अलावा, आपको एक संतुलित प्रेस विज्ञप्ति का प्रारूप तैयार करने के लिये भी कहा गया है।

उक्त परिस्थिति के आलोक में निम्नलिखित प्रश्नों के तर्कपूर्ण उत्तर दीजिये–

  1. आपके समक्ष कौन-कौन से नैतिक मुद्दे उपस्थित हैं और आप इन मुद्दों का समाधान कैसे करेंगे?
  2. आप प्रेस विज्ञप्ति का प्रारूप तैयार करते समय उसमें किन बिंदुओं को शामिल करेंगे? (250 शब्द)

11-Sep-2021 | GS Paper - 4

केस स्टडी

आप भारत सरकार के सामाजिक सुरक्षा विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं। आप ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ एवं कार्यकुशल अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं। आपने जिस कॉलेज से शिक्षा ग्रहण की है, उसमें पूर्व छात्रों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया है। अन्य दोस्तों के साथ आप भी उस सम्मेलन में शामिल होते हैं। चूँकि आप एक मिलनसार व्यक्ति हैं, अतः सम्मेलन के दौरान एक ऐसा व्यक्ति आपका मित्र बन जाता है, जो इसी कॉलेज का पूर्व छात्र रहा है। नए मित्र से चर्चा के दौरान आपको पता चलता है कि वे भी भारत सरकार के एक विभाग में उच्च पद पर कार्यरत हैं। वह आपकी सहजता से प्रभावित होकर आपको रात्रिभोज के लिये आमंत्रित करते हैं। रात्रिभोज के दौरान जब आप उनसे उनके माता-पिता के बारे में पूछते हैं, तो वे बताते हैं कि उनके पिता एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं तथा अभी किसी आवश्यक कार्य के सिलसिले में माताजी के साथ शहर से बाहर गए हुए हैं। आप उनके पिता से मिलने की इच्छा व्यक्त करते हैं। आपका उद्देश्य उनके पिता से मिलकर समाज संबंधी कुछ समस्याओं का पता लगाना और उनके अनुरूप प्रभावी नीतियाँ बनाना है। लेकिन कुछ दिनों बाद आपको उस कॉलेज के अन्य साथियों से पता चलता है कि उस मित्र के माता-पिता वृद्धाश्रम में रहते हैं। यह बात जानकार आपके विश्वास को गहरा आघात लगता है। आपका विभाग उस क़ानून की कार्यान्वयन एजेंसी है, जिसके तहत किसी सरकारी कर्मचारी द्वारा अपने माता-पिता की उपेक्षा किये जाने पर दंड का प्रावधान है। अतः सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना आपका दायित्व है। जब आप अपने उस मित्र से बात करते हैं तो आपको पता चलता है कि उन्होंने अपनी पत्नी के दबाव में ऐसा किया है। वह बताता है कि उसकी पत्नी ने धमकी दी थी कि यदि वह अपने माता-पिता को अपने से अलग नहीं रखता है, तो वह उसे और उसके माता-पिता को झूठे मुकदमे में फँसा देगी। ऐसी स्थिति में, उसके माता-पिता ने स्वयं उसे सलाह दी थी कि वह उन्हें वृद्धाश्रम में भेज दे।
उक्त परिस्थिति के आलोक में निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये–
1. आप अपने समक्ष उपस्थित समस्याओं को सूचीबद्ध कीजिये।
2. आप इन समस्याओं का निराकरण किस प्रकार करेंगे? तर्कपूर्ण उत्तर दीजिये। (250 शब्द)

20-Aug-2021 | GS Paper - 4

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X