केस स्टडी
आप एक ज़िले में खनन कार्यों के प्रमुख के पद पर कार्यरत हैं। आपके ज़िले में एक ऐसे खनिज ‘A’ का खनन होता है, जो देश भर में सिर्फ आपके ज़िले में ही पाया जाता है। इस खनिज ‘A’ के माध्यम से जिस विशिष्ट उत्पाद का विनिर्माण होता है, वह न सिर्फ देश के सकल घरेलू उत्पाद (जी.डी.पी.) में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है, बल्कि उसका निर्यात देश के चालू खाते घाटे में भी प्रभावी कमी करता है। इसके अलावा, आपके ज़िले का खनन क्षेत्र ज़िले की जनसंख्या के एक बड़े हिस्से को रोज़गार प्रदान करता है। एक रोज़ खनिज ‘A’ के खनन के दौरान अचानक एक अन्य खनिज ‘B’ की प्राप्ति होती है। वैज्ञानिकों द्वारा विश्लेषण किये जाने पर ज्ञात हुआ कि खनिज ‘B’ स्वतः एक विशिष्ट प्रकार का विकिरण उत्सर्जित करता है, जो मानव में आनुवंशिक बीमारियाँ उत्पन्न कर सकता है। जैसे ही इसकी भनक मानवाधिकार संगठनों, विपक्षी राजनीतिक दलों व मीडिया को लगती है, वे जल्द से जल्द ज़िले में खनन गतिविधियों को पूर्णतः प्रतिबंधित करने का दबाव बनाते हैं। ज़िले भर में संचालित खनन गतिविधियों को रोकने अथवा जारी रखने का पूर्ण विवेकाधिकार आपके पास ही है। यदि आप खनन गतिविधियों को जारी रखते हैं तो वहाँ कार्यरत श्रमिकों के आनुवंशिक बीमारियों से ग्रसित होने का खतरा है, वहीं यदि आप खनन गतिविधियों को प्रतिबंधित करते हैं तो देश की जी.डी.पी. में कमी, चालू खाते घाटे में वृद्धि तथा श्रमिकों के गरीबी स्तर में वृद्धि जैसी समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं। सबसे बढ़कर, कुछ श्रमिक परिवारों को तो भूखों तक मरना पड़ सकता है।
उक्त परिस्थिति के आलोक में निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये–
(i) आप खनन गतिविधियों को प्रतिबंधित करेंगे अथवा नहीं? अपने निर्णय के पक्ष में तर्क दीजिये।
(ii) आप खनन गतिविधियों व मानव स्वास्थ्य में से किसे प्राथमिकता देंगे और क्यों? (250 शब्द)
19-Mar-2021 | GS Paper - 4
05-Mar-2021 | GS Paper - 4
आप एक राज्य के मुख्य सचिव हैं। अचानक उस राज्य में आई हालिया आपदा ‘हिमालयन सुनामी’ के कारण बड़ी संख्या में लोग बेघर एवं विस्थापित हुए हैं। कोविड आपदा के कारण सरकार के संसाधनों पर भारी दबाव है, वह निजी निवेश के माध्यम से ही क्षेत्र के विकास का प्रयास कर रही है। किंतु निजी निवेशकों द्वारा पर्यावरण मानकों का उल्लंघन किया जा रहा है, जो भविष्य में आपदा की पुनरावृत्ति को गम्भीर बना सकता है।
राज्य में अगले वर्ष चुनाव होने हैं तथा निवेशकों द्वारा वर्तमान सरकार को चुनावों में बड़ी मात्रा में वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है। अतः सरकार की तरफ से आप पर निवेशकों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करने का दबाव डाला जा रहा है। पर्यावरण मानकों के उल्लंघन के संदर्भ में निवेशकों पर कार्रवाई से निवेश के प्रभावित होने का भी भय है।
सरकार से पर्याप्त मदद न मिलने के कारण लोगों में आक्रोश है और बाह्य वित्त प्राप्त एन.जी.ओ. एवं विपक्ष के प्रभाव में लोग विकास कार्यक्रमों के विरूद्ध आंदोलन कर रहे हैं।
1. उक्त परिस्थिति में आपके समक्ष कौन से विकल्प उपलब्ध हैं, आपके द्वारा किस विकल्प का चयन किया जायेगा? अपने निर्णय के पक्ष में उपयुक्त तर्क प्रस्तुत करें।
2. हितधारको की पहचान करें तथा ऐसी रणनीति प्रस्तुत करें जो वर्तमान पीड़ितों की सहायता एवं पर्यावरण संरक्षण के साथ सभी हितधारको के लिए लाभप्रद भी हो।
19-Feb-2021 | GS Paper - 4
केस स्टडी
आप एक देश के विदेश सचिव के पद पर कार्यरत हैं। आपके देश में एक ऐसी भयानक बीमारी फैल रही है, जो विश्वभर में पहले कभी नहीं देखी गई। इस संक्रामक बीमारी के चलते आपके देश में लोग न सिर्फ तेजी से मौत का शिकार हो रहे हैं बल्कि मृत्यु दर में भी निरंतर वृद्धि हो रही है। लोग सरकार की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं कि जल्द ही सरकार किसी ना किसी प्रकार से लोगों के लिये दवा की व्यवस्था कर देगी। इसी बीच आपको पता चलता है कि एक ऐसे देश ने इस बीमारी की सटीक औषधि निर्मित कर ली है, जिसके साथ आपके देश के कूटनीतिक संबंध बेहतर नहीं हैं। दरअसल, कुछ माह पूर्व आपके देश में एक आतंकवादी हमला हुआ था और आपके देश की जाँच एजेंसियों के पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि इस हमले में दवा विकसित करने वाले देश का भी हाथ था। अपने देश के लोगों की रक्षा हेतु आपको दवा की सख्त आवश्यकता है। आपके देश की स्थिति को देखते हुए उस देश के विदेश सचिव ने आपसे फोन पर बात की और दो शर्तों के साथ आपके समक्ष दवा बेचने का प्रस्ताव रखा। पहली शर्त यह थी कि कुछ दिन बाद आतंकवाद पर नियंत्रण को लेकर विश्व के प्रमुख देशों की संगोष्ठी का आयोजन होना है और वह चाहता है कि आपका देश उस देश पर लगे आरोपों के विरुद्ध वोट करे। जबकि दूसरी शर्त यह थी कि वह आपको दवा तभी भेजेगा, जब आप अपने देश में निर्मित होने वाले हथियारों का एक हिस्सा उसे बेचेंगे। आपको पूरा भरोसा है कि यह देश इन हथियारों का प्रयोग आतंकवाद के संवर्द्धन के लिये करेगा। इसी बीच आपके देश की मीडिया भी सरकार पर निरंतर दबाव बना रही है कि वह शीघ्रातिशीघ्र लोगों के जीवन की रक्षा हेतु कदम उठाए।
उक्त परिस्थिति के आलोक में निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये–
i) आप अपने समक्ष उपस्थित समस्याओं को सूचीबद्ध कीजिये।
ii) आप अपने समक्ष रखी गई दोनों शर्तों का किस प्रकार सामना करेंगे? अपने मत के पक्ष में तर्क दीजिये। (250 शब्द)
03-Feb-2021 | GS Paper - 4
Our support team will be happy to assist you!