Solutions:
उत्तर-प्रारूप
भूमिका (50-60 शब्द)
घरेलू कार्यों में संलग्न महिलाओं से संबंधित आँकड़ो का उल्लेख करते हुए कुछ संगठनों एवं राजनीतिक दलों द्वारा घरेलू कार्यों के लिये महिलाओं को वेतन देने संबंधी मांगों अथवा वादों ( इंटरनेशनल वेजेज़ फॉर हाउस वर्क' की माँग तथा तमिलनाडु के एक राजनीतिक दल द्वारा किये गए वादे आदि ) की चर्चा करें।
मुख्य भाग (140-150 शब्द)
- घरेलू कार्यों हेतु वेतन प्राप्त होने से महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में होने वाले सकरात्मक परिवर्तनों को बताएँ, जैसे- घरेलू स्तर पर दी जाने वाली सेवाओं का मान बढ़ेगा तथा महिलाएँ सशक्त एवं स्वावलंबी बनेंगी, पुरुषप्रधान परिवारों में महिलाओं का वास्तविक एवं महत्त्वपूर्ण योगदान स्पष्ट होगा, लैंगिक समता में वृद्धि होगी, महिलाएँ आर्थिक रूप से मज़बूत होंगी जिससे उनकी सामाजिक स्थिति सुदृढ़ होगी आदि।
- इस कार्य में विद्यमान चुनौतियों को स्पष्ट करें, जैसे- विभिन्न प्रकार के घरेलू कार्यों के आर्थिक मूल्य का निर्धारण, घरेलू कार्यों के औपचारिकीकरण के लिये विधिवत तंत्र की अनुपस्थिति तथा सरकार पर अतिरिक्त दबाव के वृद्धि की संभावना इत्यादि।
निष्कर्ष (40-50 शब्द)
इससे महिलाओं की स्थिति में होने वाले सकारात्मक बदलावों एवं इसके लिए सरकार द्वारा प्रभावी कदम उठाए जाने की आवश्यकता को स्पष्ट करते हुए संतुलित निष्कर्ष लिखें।