आप जिला अधिकारी के पद पर ऐसे जिले में कार्यरत हैं जहाँ युवाओं के बीच मादक पदार्थों का व्यापक उपयोग प्रचलन में है। आस-पास के जिले भी इस समस्या से ग्रसित हैं। मीडिया द्वारा इस मुद्दे को उछाले जाने के कारण सरकार जिला प्रशासन एवं पुलिस पर दबाव बना रही है। पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की एक बड़ी डील का भंडाफोड़ करके कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाता है। आपके पास सत्तारूढ़ दल के मंत्री का फोन आता है और वह आपसे इस मामले को दबाने तथा पकड़े गए लोगों को छोड़ने के लिये कहता है। इसके अतिरिक्त, इस मामले में आपको कई वरिष्ठ नेताओं की भूमिका पर भी संदेह है। साथ ही, आपको यह भी ज्ञात है कि इससे पूर्व भी इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का साहस जुटाने वाले कुछ अधिकारियों को निलम्बित या स्थानांतरित किया जा चुका है।
ऐसी स्थिति में आपके समक्ष कौन-कौन से विकल्प उपलब्ध हैं। उपलब्ध विकल्पों में से आप किस विकल्प का चयन करेंगे और क्यों?
08-Jul-2020 | GS Paper - 4