केस स्टडी
आप एक ऐसे ज़िले में ज़िलाधिकारी के पद पर नियुक्त हैं जहाँ पर्यावरणीय अपराध चरम पर हैं। साथ ही, वहाँ विद्यमान वन क्षेत्र में तस्करों के कई गिरोह सक्रिय हैं। वे न सिर्फ लकड़ी की तस्करी की अवैध गतिविधि में लिप्त हैं बल्कि भारी मात्रा में वन्यजीवों की तस्करी भी करते हैं। इसके चलते ज़िले की जैव-विविधता का निरंतर ह्रास हो रहा है। इसके अतिरिक्त, ये तस्कर अत्याधुनिक हथियारों से भी लैस हैं और इन हथियारों का प्रयोग वे फॉरेस्ट गार्ड्स से सामना होने पर उनके खिलाफ करते हैं। पूर्ववर्ती कई मुठभेड़ों में वन विभाग के कई अधिकारी-कर्मचारी मारे जा चुके हैं, इसलिये पुलिस या वन विभाग का कोई भी कर्मी तस्करों का सामना नहीं करना चाहता है। कई स्थानों पर वन इतने सघन हैं कि वहाँ तक आसान पहुँच सम्भव नहीं हो पाती है। यही सघन वनक्षेत्र तस्करों के शरणगाह बनते हैं। इसके अतिरिक्त, वन क्षेत्र में उपस्थित जनजातीय समूहों के साथ भी तस्करों का बेहतर मेल-मिलाप है। चूँकि तस्कर गिरोह इन जनजातियों को पैसे, कपड़े तथा अन्य आवश्यक वस्तुएँ उपलब्ध कराते हैं, इसलिये ये जनजातीय समूह तस्करों का प्रशासन से आमना-सामना होने के दौरान उनकी मदद करते हैं। इन जनजातीय समूहों को न तो सरकारी योजनाओं की जानकारी है और न ही उन योजनाओं तक उनकी पहुँच। साथ ही, जब कभी राज्य का कोई प्रतिनिधि इन जनजातीय समूहों से बात करने जाता है तो वे उन्हें अपना दुश्मन समझकर उन पर हमला कर देते हैं, राज्य प्रतिनिधियों को मजबूरन वापस लौटना पड़ता है। तस्करों के इस खौफ से न सिर्फ आपके ज़िले के पर्यटक त्रस्त हैं, बल्कि ज़िले के बाहर के पर्यटक भी हतोत्साहित हो रहे हैं। पर्यटन क्षेत्र आपके ज़िले की अर्थव्यवस्था में महती भूमिका निभाता है, किंतु ऐसी स्थिति में आपके ज़िले की पर्यटन सेवाओं का ग्राफ निरंतर घटता जा रहा है।
इस परिस्थिति के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये–
i) तस्करों को नियंत्रित करने में आपके समक्ष कौन-कौन सी चुनौतियाँ उपस्थित हैं और आप इन चुनौतियों का समाधान कैसे करेंगे?
ii) जनजातीय समूह को आप कैसे भरोसा दिलाएंगे कि प्रशासन उनकी भलाई के लिये समर्पित है?
iii) ज़िले की जैव-विविधता व पर्यटन के विकास हेतु आप कौन-से कदम उठाएंगे? तर्कपूर्ण उत्तर दीजिये। (250 शब्द)
19-Nov-2020 | GS Paper - 4