ई-शासन से आप क्या समझते हैं? इसके कार्यान्वयन के लिए भारत सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों स्पष्ट कीजिये। (250 शब्द)
11-Jun-2021 | GS Paper - 2
ई-शासन से आप क्या समझते हैं? इसके कार्यान्वयन के लिए भारत सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों स्पष्ट कीजिये। (250 शब्द)
11-Jun-2021 | GS Paper - 2
उत्तर प्रारूप
भूमिका (40-50 शब्द)
ई-शासन को संक्षेप में परिभाषित करें।
मुख्य भाग (140-150 शब्द)
• ई-शासन के प्रमुख उद्देश्यों जैसे- नागरिकों को बेहतर सेवा प्रदायगी, पारदर्शिता और जवाबदेहिता का पालन, सूचनाओं के माध्यम से सशक्तिकरण, शासन में दक्षता एवं व्यावसाय और उद्योग के साथ बेहतर समन्वयन आदि की चर्चा करें।
• ई-शासन के बेहतर कार्यान्वयन के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों जैसे- राज्य डेटा केंद्र (एसडीसी), राज्यव्यापी क्षेत्र नेटवर्क (स्वान), सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी), मिडिलवेयर गेटवे, राष्ट्रीय ई-शासन सेवा प्रदायगी गेटवे (एनएसडीजी), मोबाइल ई-शासन सेवा प्रदायगी गेटवे (एमएसडीजी), ई-प्रमाण और जीआई क्लाउड आदि की चर्चा करें।
निष्कर्ष (40-50 शब्द)
वर्तमान में ई-शासन की महत्ता को स्पष्ट करते हुए संतुलित निष्कर्ष लिखें।
Our support team will be happy to assist you!