वर्तमान में भारतीय जूट उद्योग के समक्ष कौन-कौन सी चुनौतियाँ विद्यमान हैं? इनसे निपटने के लिये कुछ प्रमुख उपायों की चर्चा कीजिये।
26-Jul-2022 | GS Paper - 1
वर्तमान में भारतीय जूट उद्योग के समक्ष कौन-कौन सी चुनौतियाँ विद्यमान हैं? इनसे निपटने के लिये कुछ प्रमुख उपायों की चर्चा कीजिये।
26-Jul-2022 | GS Paper - 1
उत्तर प्रारूप
भूमिका :
भारत में जूट उत्पादन की वर्तमान स्थिति का तथ्यात्मक उल्लेख करते हुए संक्षिप्त भूमिका लिखें।
मुख्य भाग
भारत में जूट उद्योग की भौगोलिक अवस्थिति का उल्लेख करें। साथ ही, जूट उद्योग से संबंधित हालिया संकट जैसे तटीय क्षेत्रों (विशेषकर पश्चिम बंगाल) में चक्रवात के कारण फसल को क्षति होना, कम गुणवत्ता वाले जूट का उत्पादन, जूट के तहत घटता कृषि क्षेत्र आदि की चर्चा करें।
निष्कर्ष
जूट उत्पादकों के समक्ष आने वाली चुनौतियों के संदर्भ में उपयुक्त सरकारी नीति निर्माण तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसकी मांग में वृद्धि का उल्लेख करते हुए संक्षिप्त निष्कर्ष लिखें।
Our support team will be happy to assist you!