विगत कुछ वर्षों में, वामपंथी अतिवाद ने स्वयं को भारत की सबसे प्रबल आंतरिक सुरक्षा चुनौती के के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। सरकारों द्वारा किये गए विभिन्न उपायों के बावजूद वामपंथी अतिवाद किस तरह से इतने वर्षों तक अपने आप को कायम रख सका है? वे उपाय सुझाइये जो वामपंथी अतिवाद से प्रभावित क्षेत्रों में स्थाई शांति लाने में सहायक हो सकते हैं।
20-Jul-2020 | GS Paper - 3