केस स्टडी
आप भारत सरकार के सामाजिक सुरक्षा विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं। आप ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ एवं कार्यकुशल अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं। आपने जिस कॉलेज से शिक्षा ग्रहण की है, उसमें पूर्व छात्रों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया है। अन्य दोस्तों के साथ आप भी उस सम्मेलन में शामिल होते हैं। चूँकि आप एक मिलनसार व्यक्ति हैं, अतः सम्मेलन के दौरान एक ऐसा व्यक्ति आपका मित्र बन जाता है, जो इसी कॉलेज का पूर्व छात्र रहा है। नए मित्र से चर्चा के दौरान आपको पता चलता है कि वे भी भारत सरकार के एक विभाग में उच्च पद पर कार्यरत हैं। वह आपकी सहजता से प्रभावित होकर आपको रात्रिभोज के लिये आमंत्रित करते हैं। रात्रिभोज के दौरान जब आप उनसे उनके माता-पिता के बारे में पूछते हैं, तो वे बताते हैं कि उनके पिता एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं तथा अभी किसी आवश्यक कार्य के सिलसिले में माताजी के साथ शहर से बाहर गए हुए हैं। आप उनके पिता से मिलने की इच्छा व्यक्त करते हैं। आपका उद्देश्य उनके पिता से मिलकर समाज संबंधी कुछ समस्याओं का पता लगाना और उनके अनुरूप प्रभावी नीतियाँ बनाना है। लेकिन कुछ दिनों बाद आपको उस कॉलेज के अन्य साथियों से पता चलता है कि उस मित्र के माता-पिता वृद्धाश्रम में रहते हैं। यह बात जानकार आपके विश्वास को गहरा आघात लगता है। आपका विभाग उस क़ानून की कार्यान्वयन एजेंसी है, जिसके तहत किसी सरकारी कर्मचारी द्वारा अपने माता-पिता की उपेक्षा किये जाने पर दंड का प्रावधान है। अतः सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना आपका दायित्व है। जब आप अपने उस मित्र से बात करते हैं तो आपको पता चलता है कि उन्होंने अपनी पत्नी के दबाव में ऐसा किया है। वह बताता है कि उसकी पत्नी ने धमकी दी थी कि यदि वह अपने माता-पिता को अपने से अलग नहीं रखता है, तो वह उसे और उसके माता-पिता को झूठे मुकदमे में फँसा देगी। ऐसी स्थिति में, उसके माता-पिता ने स्वयं उसे सलाह दी थी कि वह उन्हें वृद्धाश्रम में भेज दे।
उक्त परिस्थिति के आलोक में निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये–
1. आप अपने समक्ष उपस्थित समस्याओं को सूचीबद्ध कीजिये।
2. आप इन समस्याओं का निराकरण किस प्रकार करेंगे? तर्कपूर्ण उत्तर दीजिये। (250 शब्द)
20-Aug-2021 | GS Paper - 4