नैतिकता के तत्त्व समाज में कूट-कूटकर भरे हुए हैं, जिन्हें समय, परिस्थिति व स्थान के संदर्भ में देखा जाता है। क्या एक बेहतर, सुंदर एवं विकसित समाज का निर्माण करने हेतु नैतिकता के सार्वभौमिक मापदंड स्थापित किये जा सकते हैं? विवेचना कीजिये।
10-Aug-2020 | GS Paper - 4