भारतीय संविधान के अनुच्छेद 72 के अंतर्गत राष्ट्रपति की न्यायिक शक्तियों के तहत अपराध के लिए दोषी करार दिए गए व्यक्ति के संदर्भ में दी गई क्षमादान की विभिन्न शक्तियों का वर्णन कीजिए।
18-Jul-2024 | GS Paper - 2
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 72 के अंतर्गत राष्ट्रपति की न्यायिक शक्तियों के तहत अपराध के लिए दोषी करार दिए गए व्यक्ति के संदर्भ में दी गई क्षमादान की विभिन्न शक्तियों का वर्णन कीजिए।
18-Jul-2024 | GS Paper - 2
उत्तर प्रारूप-
भूमिका
अनुच्छेद 72 के संवैधानिक प्रावधानों के साथ संक्षिप्त भूमिका लिखें।
मुख्य भाग
■ राष्ट्रपति की क्षमादान शक्तियों के संदर्भ में विभिन्न मामले जिनमें संघीय विधि के विरुद्ध पंडित व्यक्ति, सैन्य न्यायालय द्वारा दंडित व्यक्ति, मृत्यदंड पाए हुए व्यक्ति आदि का उल्लेख करें।
■ राष्ट्रपति द्वारा क्षमादान शक्तियों के विभिन्न प्रकार, जैसे दंडादेश का निलंबन, प्राणदंड स्थगन, राहत और माफी आदि की चर्चा कीजिए।
निष्कर्ष
राष्ट्रपति की क्षमादान की शक्तियों के संदर्भ में न्यायपालिका द्वारा विभिन्न मामलों दिए गए निर्णयों एवं विधि आयोग की सिफारिशों को आधार बनाते हुए संक्षिप्त निष्कर्ष लिखें।
Our support team will be happy to assist you!